बांदा: ऑपरेशन के बाद अस्पताल से अचानक गायब हुई महिला, 24 घंटे बाद मेडिकल कॉलेज के नाले में मिला शव
Uttar Pradesh News : लखनऊ के अस्पताल में बांदा (Banda News) के पूर्व भाजपा सांसद भैरव मिश्र के बेटे का मामला ठंडा नही हुआ था…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : लखनऊ के अस्पताल में बांदा (Banda News) के पूर्व भाजपा सांसद भैरव मिश्र के बेटे का मामला ठंडा नही हुआ था कि बांदा में मेडिकल कालेज में एक नया कांड सामने आया है. यहां एक महिला डिलीवरी के बाद अचानक लापता हो गयी, जिसके बाद मेडिकल कालेज प्रशासन सहित पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. परिजनों ने डीएम से शिकायत कर महिला को जल्द खोजबीन की गुहार लगाई थी.
महिला का मिला शव
वहीं 24 घंटे बाद महिला का शव मेडिकल कालेज कैम्पस में नाले में पड़ा मिला, जिसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया, उन्होंने मेडिकल कालेज प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. कहा कि दवाओं का ओवरडोज के कारण महिला का ब्लडप्रेशर बढ़ गया था, जिससे वह मानसिक तनाव में थी, उन्होंने मेडिकल स्टाफ पर कार्रवाई की मांग की है. हालांकि पुलिस ने उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिया है.
क्या था मामला
मामला रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज कैम्पस का है. परिजनों ने बताया कि बीते 3 नवम्बर को डिलीवरी के लिए यहां भर्ती कराया था, जिसके बाद आपरेशन से बेटी का जन्म हुआ था. आपरेशन होने के चलते अस्पताल में भर्ती थी, अचानक 8 नवम्बर यानी कल सुबह एक 40 वर्षीय महिला डिलीवरी के बाद लापता हो गयी. परिजन सोकर जगे तो नवजात बेड पर थी लेकिन महिला नही. जिसके बाद हड़कंप मच गया. परिजनों ने कॉलेज प्रशासन से मामले की शिकायत की, आरोप है कि उन्होंने कार्रवाही यानी मदद की बजाय अनसुनी कर दिया. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने डीएम से मामले की शिकायत की थी, पुलिस खोजबीन करने में जुटी हुई थी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मेडिकल कालेज के नाले में मिला शव
अचानक आज दोपहर महिला का शव संदिग्ध हालत में रानी दुर्गावती कैम्पस में ही नाले में पड़ा मिला. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस के अफसर फोरेंसिक, डॉग और फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुँचे. परिजनों ने गुस्सा जाहिर करते हुए कालेज प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है, पति, जेठ सहित सभी ने कहा कि यहां कालेज में कोई सुनवाई नही हुई, वरना हमारी महिला की जान न जाती. मेडिकल स्टाफ से कहते तो एक दूसरे पर बात डालकर मौके से निकल जाते. यहां cctv तक खराब हैं, कुछ बहुत ठीक हालात में हैं. उन्होंने पुलिस के अफसरों से मेडिकल कालेज प्रशासन पर मुकदमा दर्ज करने के साथ कार्रवाई की मांग की है.
परिवार ने लगाए ये आरोप
परिजनों ने बताया कि एक लड़का था, सोच रहे थे एक बेटी हो जाएगी तो गुड्डा गुड्डी की जोड़ी बन जाएगी, भगवान ने बेटी भी दे दी. ऑपरेशन में नसबंदी भी करवा दी, लेकिन दवाइयों के ओवरडोज ने महिला का मानसिक संतुलन बिगड़ गया, जिससे महिला का दिमाग काम करना बंद कर दिया था. हम सोच रहे थे इतना बड़ा अस्पताल है, यहां अच्छी सुविधाएं मिल जायेगीं. लेकिन हमसे बहुत बड़ी गलती हो गयी जो हम यहां आ जाये, छोटे अस्पताल में जाते तो सब कोई सुनता.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने दी ये जानकारी
ASP लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि, ‘ये एक महिला है जो अतर्रा थाना के अनथुवा गांव की रहने वाली हैं, भर्ती हुई थी, इनके डिलीवरी हुई थी. यह कल सुबह 7 बजे से गायब थी, हमको सूचना मिली तो खोजबीन शुरू की गई, इनकी आज डेडबॉडी मिली है, मौके पर फील्ड यूनिट डॉग स्क्वॉड के साथ फॉरेसिंक्टिंग मौजूद है. 100 का पोस्टमार्टम पैनल द्वारा कराया जा रहा है, वीडियो ग्राफी भी कराई जाएगी. परिजनों से जो तहरीर प्राप्त होगी उसी के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.’
वहीं मेडिकल कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही के सवाल पर एडिशनल एसपी ने कहा कि इस मामले में जांच की जा रही है, सिटी मजिस्ट्रेट मौके पर मौजूद हैं, रिपोर्ट बनाकर उच्चअधिकारियों को देंगे इसके बाद कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT