बांदा: महिला कांस्टेबल से दुष्कर्म के आरोपी दरोगा ने 70 दिन बाद किया सरेंडर
यूपी के बांदा में मिशन शक्ति के तहत एंटी रोमियो का पाठ पढ़ाने वाली महिला कांस्टेबल खुद शोषण का शिकार हो गयी. महिला कांस्टेबल ने…
ADVERTISEMENT
यूपी के बांदा में मिशन शक्ति के तहत एंटी रोमियो का पाठ पढ़ाने वाली महिला कांस्टेबल खुद शोषण का शिकार हो गयी. महिला कांस्टेबल ने एक दरोगा पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. आरोप में नामजद आरोपी दरोगा ने करीब ढाई महीने बाद समर्पण किया है, जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक गिरवां थाना की एक महिला कांस्टेबल ने 28 फरवरी 2022 को एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमे उसने कार्य के दौरान बबेरू थाना में तैनात एक दरोगा पर शादी का झांसा देकर शोषण का आरोप लगाया था. इस मामले में महिला सिपाही ने एसपी से लिखित रूप से शिकायत भी की थी. जिसपर गिरवां थाने में आरोपी दरोगा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. उसी क्रम में करीब ढाई महीने बाद आरोपी दरोगा शिवा जी ने सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया. मामले की जांच गिरवां थाना प्रभारी द्वारा की जा रही है.
गौरतलब है कि एफआईआर कॉपी के मुताबिक महिला कांस्टेबल ने 28 फरवरी को गिरवां थाना में बबेरू में तैनात दरोगा शिवा मौर्य पर रेप का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था. जिसपर महिला कांस्टेबल का आरोप है कि उसे 21 फरवरी को पता चला कि दरोगा का बबेरू में एक लड़की से सम्बन्ध है और गोपनीय ढंग से शादी भी कर ली है. जब महिला कांस्टेबल ने पता लगाया कि दरोगा ने उस लड़की से शादी किया तो पता चला कि दरोगा उसे भी शादी का झांसा देकर गलत काम करता रहा है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
महिला कांस्टेबल ने बताया कि जब इस संबंध में दरोगा से जानकारी पूछी तो उसने धमकाना शुरू कर दिया और जब कांस्टेबल ने उसका नम्बर ब्लॉक किया तो दरोगा थाने के बाहर आकर बुलाने लगा और दबाव बनाने लगा जिससे महिला कांस्टेबल को खतरा महसूस हुआ और उसने थाना प्रभारी को सूचना दी. जब महिला कांस्टेबल रात में कमरे गयी तो दरोगा अपने साथियों के साथ आया. वो घर के बाहर खड़े होकर फोन किया और बोला कि बाहर आओ मेरे साथ चलो नहीं तो तुम्हे बदनाम कर दूंगा.
फिलहाल 70 दिनों बाद आरोपी दरोगा शिवा मौर्य ने सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. गिरवां थाने के एसएचओ मनोज कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि एक महिला कांस्टेबल ने उक्त दरोगा पर आरोप लगाया था जिस पर मामला दर्ज करके विवेचना की जा रही थी. उसी क्रम में सोमवार को दरोगा कोर्ट में हाजिर हो गया है. जिसे वहीं से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT