बांदा: प्रेमी से शादी के लिए युवती ने पुलिस से मांगी मदद, वीडियो हुआ वायरल
Banda News: यूपी के बांदा में एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जो एक चर्चा का विषय बना हुआ है, एक…
ADVERTISEMENT
Banda News: यूपी के बांदा में एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जो एक चर्चा का विषय बना हुआ है, एक युवती ने अपना वीडियो बनाकर खुद सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. लड़की ने वीडियो बनाते हुए कहा कि, ‘मैं जिससे प्यार करती हूं उसी से शादी करूंगी. मेरे घर वाले मेरी शादी कही और करना चाहते हैं, मैं अपनी मर्जी से कोर्ट मैरिज करूंगी, मेरी पुलिस के साथ साथ मीडिया के लोग मदद करें.’ वीडियो वायरल होते ही SP अभिनंदन ने संज्ञान लेकर थाना प्रभारी को जांच के आदेश दिए.
युवती का वीडियो हुआ वायरल
बता दें कि वायरल वीडियो कालिंजर थाना इलाके के एक गांव की रहने वाली युवती ने बनाया है. वीडियो में वह कह रही है कि, ‘मैं ये वीडियो बिना किसी दबाव में बनाने जा रही हूं, क्योंकि मुझसे मेरा हक छीना जा रहा हैं. मेरी फैमली मुझे बहुत परेशान करती है और घर मे कैद करके रखती है.मेरी फैमली मेरी शादी बगैर मेरी मर्जी के कहीं और करना चाहती है. जबकि मैं अपनी पसंद की शादी करना चाहती हूं. ‘ युवती ने वीडियो आगे कहा कि, ‘युवक की फैमली मुझसे शादी करने को तैयार है, लेकिन मेरी फैमली शादी को तैयार नहीं है. इसलिए मुझे कोर्ट मैरिज करना है.’
पुलिस ने कही ये बात
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया में यूजर्स तरह तरह के कमेंट करते नजर आ रहे हैं. वीडियो कब का है, इसकी जानकारी नहीं हो सकी है. वहीं पुलिस इसकी जांच कर रही है. इस मामले में बांदा के SP अभिनंन्दन ने बताया कि लड़की के वायरल वीडियो को संज्ञान में लिया गया है. सीओ और थाना प्रभारी को उसके परिवार वालो से बातचीत के लिए निर्देश दिए गए हैं. वायरल वीडियो की जांच के बाद इस मामले में आवश्यक कार्यवाही की जाएगी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT