बदायूं: पत्नी ने पहले पति को खिलाईं नशे की गोलियां फिर लगाया करंट, जानें क्यों किया ये सब
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, यहां थाना इस्लामनगर क्षेत्र स्थित मोहाली मोहल्ला में एक…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, यहां थाना इस्लामनगर क्षेत्र स्थित मोहाली मोहल्ला में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. मृतक के शरीर पर कई स्थानों पर करंट लगने और चोट के निशान पाए गए हैं. मृतक के परिजनों ने उसकी पत्नी पर करंट लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. थाना अध्यक्ष ऋषिपाल सिंह ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर स्थिति स्पष्ट होगी और परिजनों से पूछताछ की जा रही है.
अब तक क्या सामने आया?
मिली जानकारी के मुताबिक, इस्लामनगर के मोहल्ला मोहाली निवासी 30 वर्षीय शरीफ नामक युवक मजदूरी करता था और पत्नी एवं तीन बच्चों के साथ रहता था. लगभग 11 वर्ष पहले उसका विवाह हुआ था. बीती रात शरीफ की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. परिवार की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी आ गए. वहीं, मृतक के परिजन ने उसकी पत्नी पर ही हत्या करने का आरोप लगा लगाया है.
पुलिस ने क्या बताया?
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) क्षेत्र सिद्धार्थ वर्मा ने बताया, “इस्लामनगर थाना क्षेत्र में एक युवक की करंट लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में परिजनों की तहरीर पर मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की गई. उसने अपने पति मोहम्मद शरीफ की करंट लगाकर हत्या करना स्वीकार कर लिया है.”
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ने आगे बताया, “उसने (शरीफ की पत्नी) पुलिस को बताया कि उसके विवाह को 11 साल हो गए हैं. उसका पति उसके साथ रोजाना मारपीट और दुर्व्यवहार करता था और उसके चरित्र पर भी उंगली उठाता था. परेशान होकर उसने बीती पति शरीफ को खाने में नींद की गोलियां खिला दीं और बेहोश हो जाने के बाद करंट लगा कर उसकी हत्या कर दी. फिर शोर मचा कर परिजनों को बताया कि किसी ने उसके पति की हत्या कर दी है.”
यह भी पढ़ें...
उन्होंने आगे बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.
बदायूं: भाजपा नेता और उनकी मां पर पत्नी ने किया दहेज उत्पीड़न का केस, लगाए गंभीर आरोप