बदायूं में 50 फीट गहरे बोरवेल से मिला 3 साल की बच्ची का कंकाल! फिर खुली मर्डर मिस्ट्री

अंकुर चतुर्वेदी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के बदायूं (Badaun News) जिले के थाना उझानी क्षेत्र में 5 महीने पहले लापता हुई मासूम का कंकाल पुलिस ने बरामद कर लिया है. कंकाल नुमा शव एक 50 फीट गहरे बोरवेल में मिला है. पुलिस ने दावा किया कि गांव के ही युवक ने मासूम की हत्या कर शव को बोरवेल में फेंक दिया था.

पुलिस ने वारदात में शामिल आरोपी युवक समेत उसके साथी को हिरासत में ले लिया है. वहीं बोरवेल से मिले शव के अवशेषों को पोस्टमॉर्टम और डीएनए जांच की सैंपलिंग के लिए भेज दिया है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, कत्ल की वारदात उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव हरिहरपुर में हुई. यहां रहने वाले हृदेश की 3 साल की बेटी काजल 3 मई को घर से बाहर खेलते वक्त लापता हो गई थी. काफी तलाश के बाद भी कोई सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने बच्ची की गुमशुदगी दर्ज कर ली.

बदायूं: अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, मां-बेटे समेत एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इधर, परिजनों को कुछ लोगों से पता लगा कि गांव के ही प्रदीप कुमार और उसके साडू वीरेंद्र ने बच्ची को अगवा किया है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा अपहरण की धारा में तरमीम किया और आरोपियों से पूछताछ की लेकिन कई बार थाने बुलाकर पूछताछ के बाद भी आरोपियों ने गुनाह नहीं कबूला.

शुक्रवार रात पुलिस ने एक बार फिर आरोपी प्रदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह टूट गया. उसने बच्ची की हत्या के बाद शव बोरवेल में फेंकने की बात कबूली. आरोपी की निशानदेही पर गांव के ही सरकारी बोरवेल से पुलिस ने बच्ची का कंकाल बरामद कर लिया.

बदायूं: पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार 2 लोगों की दर्दनाक मौत, पुलिस ने कही ये बात

ADVERTISEMENT

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ कर रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि आखिरकार उसने मासूम की हत्या क्यों की. उन्होंने बताया है कि अभी तक आरोपी ने यही कबूला है कि उसकी बाइक से मासूम का एक्सीडेंट हुआ था और मुकदमे से बचने के कारण उसने काजल की हत्या करके शव बोरवेल में फेंक दिया. आरोपी के खिलाफ लिखापढ़ी की जा रही है.

बदायूं: अवैध संबंध का बेटा कर रहा था विरोध, मां ने किराएदार प्रेमी से करा दी हत्या

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT