दिल्ली का बाबा मसानी जमकर करता था गंदा काम, गाजियाबाद की महिलाओं ने की FIR तो पता चली हकीकत

यूपी तक

Ghaziabad News: ‘वो कहते हैं न कि पाप का घड़ा जब भरता है तो आखिरकार फूटता ही है..’, यह बात चरितार्थ होती है दिल्ली के…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news
Ghaziabad News: ‘वो कहते हैं न कि पाप का घड़ा जब भरता है तो आखिरकार फूटता ही है..’, यह बात चरितार्थ होती है दिल्ली के विनोद कश्यप उर्फ मसानी बाबा पर. आरोप है कि खुद को बाबा बताने वाले 33 साल का विनोद कश्यप महिलाओं को अपने जाल में फंसाने के बाद रेप की घटना को अंजाम देता था और फिर ब्लेकमैल कर उनसे पैसे वसूलने लगता था. इसी बाबा के खिलाफ उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित लोनी इलाके की महिलाओं ने दिल्ली के द्वारका थाने में एफआईआर दर्ज करवाई. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पुलिस को अब तक 4 पीड़ित महिलाएं मिली हैं जिनके बयान दर्ज किए गए हैं.

क्या है इस बाबा की कहानी?

पुलिस के अनुसार, विनोद कश्यप ने आध्यात्मिक बाबा बनकर द्वारका में अपने 2 मंजिला मकान में ‘दरबार’ लगाना शुरू किया था. कई साल पहले विनोद एक अस्पताल में काम करता था. विनोद ने यहां 4-5 साल तक काम किया और 25 हजार रुपये महीना मिलते था. इसके बाद अचानक उसने नौकरी छोड़ दी. नौकरी छोड़ने की बाद विनोद ने आश्रम खोलकर सेवा करने का फैसला लिया. विनोद दावा करने लगा कि वह लोगों की निजी और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान कर देगा. उसने लोगों को बताना शुरू कर दिया कि उसे भगवान का आशीर्वाद मिला है. इसके बाद उनके अनुयायी लगातार बढ़ते गए. बाबा ने साल 2015 में शादी की थी और उसके तीन बच्चे भी हैं.

बाबा ने मांगे 5 लाख रुपये!

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बाबा, माता मसानी चौकी दरबार के नाम से अपना आश्रम चला रहा था. ककरौला मोड़ निवासी महिला ने पुलिस शिकायत देकर अपनी आपबीती सुनाई. महिला के अनुसार, वह अपने पति के साथ बाबा मसानी के पास गई थी. उसके घर में काफी दिक्कत थी और बाबा ने कष्ट दूर करने की बात कही. आरोप है कि बाबा ने दीक्षा के नाम पर 5 लाख रुपये की डिमांड कर दी.

और फिर बाबा ने किया गंदा काम

पीड़िता के अनुसार, उसने इतने पैसे देने से मना किया. इसके बाद वे लोग एक दिन फिर बाबा के पास गए तो उसने ने उन्हें प्रसाद में नशीला पदार्थ खिला दिया और फिर कथित तौर पर उससे रेप किया.

यह भी पढ़ें...

यूट्यब पर भी एक्टिव है बाबा

पुलिस को पूछताछ में आरोपी बाबा ने बताया कि वह यूट्यूब पर एक चैनल चलाता है और उसके करीब 35 हजार सब्सक्राइबर भी हैं. बाबा के अनुसार, उसने अपने चैनल पर 900 से ज्यादा वीडियो अपलोड किए हैं.

    follow whatsapp