आजमगढ़ में दोहरे हत्याकांड से सनसनी, महिला और बच्ची की धारदार हथियार से हत्या
आजमगढ़ जिले के दीदारगंज इलाके के एक गांव में रविवार को 50 वर्षीय महिला और उनकी 12 साल की नातिन की हत्या से सनसनी फैल…
ADVERTISEMENT
आजमगढ़ जिले के दीदारगंज इलाके के एक गांव में रविवार को 50 वर्षीय महिला और उनकी 12 साल की नातिन की हत्या से सनसनी फैल गई.
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि दीदारगंज के एक गांव में रहने वाली महिला और उनकी नातिन की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या की गई.
उन्होंने बताया कि सुबह काफी देरतक घर का दरवाजा नहीं खुलने पर लोगों को शक हुआ, जब उन्होंने घर के अंदर देखा तो महिला और बच्ची के शव पाए गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है.
ग्रामीणों का कहना है कि महिला और उनकी नातिन को शनिवार शाम घर के बाहर देखा गया था, जिस वक्त यह वारदात हुई उस समय उन दोनों के अलावा घर में कोई और नहीं था.
उन्होंने बताया कि बच्ची अपनी नानी के साथ रहती थी और उसकी मां ससुराल में रहती है. महिला के पति बिहार में नौकरी करते हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
आर्य का कहना है, “फॉरेंसिक टीम द्वारा एकत्र किए गए सुराग में यह बात सामने आ रही है कि इस घटना में कोई परिचित व्यक्ति शामिल है. घटना का खुलासा करने के लिए विशेष अभियान दल और सर्विलांस सहित चार टीम लगाई गई हैं.”
अलीगढ़: पेंट कारोबारी की पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या, घर में अस्त-व्यस्त मिला सामान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT