अयोध्या: ममेरे भाई ने थप्पड़ का बदला गला काटकर लिया, पुलिस की जांच में खुलासे का दावा
अयोध्या के कुमारगंज थाना क्षेत्र में हनुमान मंदिर में 35 वर्षीय युवक पंकज शुक्ला की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासे का दावा किया…
ADVERTISEMENT

अयोध्या के कुमारगंज थाना क्षेत्र में हनुमान मंदिर में 35 वर्षीय युवक पंकज शुक्ला की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासे का दावा किया है. पुलिस का कहना है कि हत्या किसी और ने नहीं बल्कि मृतक के ममेरे भाई ने की है. इस हत्या का संबंध मंदिर से नहीं है. चूंकि मृतक ननिहाल आया था. घर में पंखा नहीं था. इसलिए वो मंदिर में आकर सोता था. आरोपी ने थप्पड़ का बदला लेने के लिए सोते हुए फुफेरे भाई की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी.









