अब अतीक-अशरफ के हत्यारे घुमाएंगे नहीं बल्कि कहानी सच-सच बताएंगे, SIT उठाने जा रही ये कदम

पंकज श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Atiq-Ashraf Murder Case Update: प्रयागराज के चर्चित माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के हत्याकांड से संबंधित एक बड़ी खबर सामने आई है. आपको बता दें कि हत्याकांड की जांच कर रही SIT अब तीनों अपराधियों का लाई डिटेक्टर टेस्ट और नार्को टेस्ट करवाएगी. ऐसी जानकारी मिली है कि SIT ने कई सवालों के जवाब न मिलने के बाद ये कवायद शुरू की है. SIT को ऐसी उम्मीद है कि लाई डिटेक्टर टेस्ट के बाद ना सिर्फ हत्याकांड का सच सामने आएगा, बल्कि साजिश से भी पर्दा उठ सकता है.

गौरतलब है कि अतीक और अशरफ की 15 अप्रैल को सनी सिंह, लवलेश तिवारी और अरुण मौर्य ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने मौके से ही शूटर लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्या को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद मुकदमे की विवेचना के लिए एडीसीपी क्राइम सतीश चंद्र की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की गई.

शूटरों को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ भी की गई थी. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि सनी सिंह को दिल्ली के गैंगस्टर जितेंदर गोगी ने तुर्की की जिगाना पिस्टल रखने के लिए दी थी. मगर गोगी की हत्या के बाद सनी असलहा लेकर अपने घर भाग आया था. वारदात के बाद शूटरों ने खुद का नाम कमाने के लिए अतीक और अशरफ की हत्या की बात भी कबूली थी. हालांकि कई सवालों का सही जवाब पुलिस को अभी भी मिल नहीं पाया है, जिसके चलते अब तीनों आरोपियों का लाई डिटेक्टर टेस्ट और नार्को टेस्ट भी हो सकता है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT