छेड़छाड़ के आरोपी ससुर ने विधवा बहू को मारी गोली, खुद ही पहुंचा थाने

यूपी तक

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में चचेरे ससुर ने अपनी विधवा बहू की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार,…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में चचेरे ससुर ने अपनी विधवा बहू की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार, महिला ने डेढ़ साल पहले ससुर द्वारा छेड़छाड़ करने का विरोध किया था. आरोप है कि इससे नाराज ससुर ने इस वारदात को अंजाम दिया. हैरानी की बात यह है कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद तमंचा लेकर थाने पहुंच गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

वारदात वाली रात क्या हुआ था?

घटना जिले के हसनपुर कोतवाली के दीपपुर गांव की है, जहां 35 वर्षीया सीमा बुधवार अपने घर के बरामदे में सो रही थी. बगल में ही उसका छोटा बेटा सो रहा था. सास और बड़ा बेटा ऊपर सो रहे थे. तभी रात करीब 2 बजे पड़ोस में रहने वाला चचेरा ससुर राजपाल छत के सहारे घर में घुसा और उसने सीमा की कनपटी से तमंचा सटाकर गोली मार दी. इससे सीमा की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद सुबह 5 बजे आरोपी राजपाल तमंचा लेकर खुद थाने पहुंच गया और पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

मृतका के पति कुंवरपाल चौहान की करीब 3 वर्ष पहले शहर में लेंटर डालने के दौरान मौत हो गई थी. इसके बाद से वह देवर अरविंद के साथ रह रही थी. अरविंद बरेली की एक फैक्ट्री में नौकरी करता है.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी राजपाल सीमा के पति कुंवरपाल की मौत के बाद उस पर गलत नजर रखने लगा था. करीब डेढ़ वर्ष पहले उसने छत पर सो रही सीमा से छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी. इस दौरान सीमा ने आरोपी ससुर को धक्का दे दिया था, जिसका बदला लेने के लिए राजपाल ने हत्याकांड को अंजाम दिया.

मामले में पुलिस ने ये बताया

“आरोपी राजपाल ने अपने भाई के बेटे की बहू की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी ने खुद ही थाने पहुंचकर सूचना दी. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.”

श्रेष्ठा ठाकुर, डिप्टी एसपी हसनपुर

यह भी पढ़ें...

अमरोहा के एएसपी सीपी शुक्ला ने बताया कि आरोपी ने शुरुआती पूछताछ में बताया है कि उसकी बहू के किसी से अवैध संबंध थे और इसी से वो नाराज था. आरोपी ने ये भी बताया है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद भी था और इसी से नाराज होकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया है. 

ट्यूशन पढ़कर लौटी भतीजी पर चाचा ने तमंचे से चलाई गोली, गले में लगी

    follow whatsapp