बांदा में किशोरी हुई ‘लव जिहाद’ का शिकार, आरोपी ले गया गुजरात और किया गैंगरेप
यूपी के बांदा में कथित लव जिहाद का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां 16 वर्षीय नाबालिग लड़की लव जिहाद का…
ADVERTISEMENT
यूपी के बांदा में कथित लव जिहाद का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां 16 वर्षीय नाबालिग लड़की लव जिहाद का शिकार हो गई. परिजनों का दावा है कि नाबालिग को सरेराह बाजार से अगवा कर 3 मुस्लिम युवक गुजरात ले गए, जहां उन्होंने बंधक बनाकर उसका गैंगरेप किया और निकाह का दबाव बनाया. न करने पर उसे बेचने की धमकी भी दी. खबर के अनुसार, किसी तरह 14 दिन बाद नाबालिग ने फोन कर परिजनों को गुजरात में होने की जानकारी दी, जिसके बाद परिजनों ने वहीं रहने वाले उसके मामा को मामले के बारे में बताया. तब मामा खोजबीन कर युवती के पास पहुंचे. फिर करीब 18 दिन बाद गुजरात से परिजन युवती को लेकर बांदा पहुंचे. आपको यह भी बता दें कि नाबालिग के पिता ने बीते 15 मई को अज्ञात के खिलाफ अपनी बेटी को ले जाने की एफआईआर दर्ज कराई थी. वहीं, पुलिस ने बयान दर्ज कराने के साथ-साथ धर्म परिवर्तन सहित अन्य सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर किया है. पुलिस ने आरोपी युवकों की तलाश शुरू कर दी है.
सरेराह सब्जी खरीदने के बाद लापता हुई थी किशोरी
मामला नरैनी कोतवाली थाना इलाके के एक मोहल्ले का है. यहां 14 मई की शाम कस्बे के चौराहे में नाबालिग सब्जी खरीदने गई थी. अचानक वहां से नाबालिग लापता हो गई. घर ना पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन किशोरी का कहीं पता नहीं चल सका. इसके बाद परिजनों ने 15 मई को अज्ञात के खिलाफ अपहरण करने का मुकदमा दर्ज कराया था.
14 दिन बाद आया बेटी का फोन, आपबीती सुन परिजनों के होश उड़े
परिजनों के अनुसार, 14 दिनों बाद जब बेटी ने अपनी मां के मोबाइल में फोन कर जानकारी दी तो उनके होश उड़ गए. किशोरी ने बताया कि उसे कुछ नशीला पदार्थ सुंघाकर मुस्लिम युवक अपने साथ गुजरात ले गए थे.
सूरत में रह रहे परिजनों ने खोजा किशोरी को
परिजनों ने बताया कि उनके रिश्तेदार सूरत में रहते हैं, जिन्होंने दो दिन बाद किशोरी को खोज निकाला और वापस बांदा लेकर आए.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
कपड़े की दुकान में काम करता था आरोपी युवक
किशोरी का आरोप है कि ‘आरोपी युवक नरैनी इलाके की एक कपड़े की दुकान में काम करता था. वह 14 मई की शाम कुछ नशीला पदार्थ सुंघाकर किशोरी को साथ ले गया. किशोरी रात भर बेहोश थी, जिसके बाद वह उसे गुजरात के सूरत ले गया. विरोध करने पर मुंह पर रुमाल बांध दिया और चुप रहने के लिए धमकी दी. सूरत में निकाह करने का दबाव बनाया और न करने पर धमकियां दीं.’
सूरत में किशोरी को बंद कर काम पर चला जाता था आरोपी
किशोरी जब सूरत पहुचीं तो वहां और भी लोग मौजूद थे. आरोप है कि सभी उसे ताला में बंद कर काम पर चले जाते थे. किशोरी के मोबाइल की सिम युवक ने निकालकर छिपा दी थी. अचानक तलाश करने पर उसे मिल गई और उसने परिजनों को फोन कर मामले की जानकारी दी.
‘सूरत में हुई हैवानियत, जबरन किया गैंगरेप’
पीड़िता का कहना है सूरत में आरोपी के साथ रहने वाले दो दोस्तों ने भी उसके साथ रेप किया. विरोध करने पर आरोपी धमकियां देते थे. किशोरी के अनुसार आरोपी युवक कहता था, ‘निकाह कर लो वरना यहीं बेच दूंगा.’
ADVERTISEMENT
वहीं, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष चंद्रमोहन बेदी ने मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि एक औरत के माध्यम से मुस्लिम युवक के संपर्क में यह नाबालिग आई थी, जिसे वो कुछ सुंघाकर सूरत ले गया और उसके साथ उसने और उसके साथियों ने गैंगरेप किया.
आरोपियो की तलाश की जा रही- ASP
बांदा के ASP लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि ’14 मई की शाम को थाना नरैनी की एक बच्ची को दूसरे समुदाय का एक लड़का भागकर सूरत ले गया. इस बात की सूचना जैसे ही 15 मई को मिली तुरंत केस दर्ज किया गया. पुलिस की टीमें खोजबीन में लगी थीं, कल शाम को सर्विलांस की मदद से लड़की की बरामदगी की गई. उसका मेडिकल कराया जा रहा है. 164 का कलम बंद बयान कराया जा रहा है. पीड़िता के बयानों के आधार पर सुसंगत धाराओं का समावेश भी कर लिया गया है. इसमें यूपी विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन अधिनियम की धारा का समावेश की भी किया गया है. कई टीमें लगाई हैं, जल्द ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जाएगी.’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT