‘खाना मांगने पर मुंह में लाल मिर्च भर देती थी’, सौतेली मां पर गंभीर आरोप, हुई गिरफ्तार
अलीगढ़ के कुवारसी इलाके में अपने सात साल के बेटे को कथित तौर पर प्रेस से जलाने की कोशिश करने वाली सौतेली मां को गिरफ्तार…
ADVERTISEMENT
अलीगढ़ के कुवारसी इलाके में अपने सात साल के बेटे को कथित तौर पर प्रेस से जलाने की कोशिश करने वाली सौतेली मां को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
पुलिस के मुताबिक, 30 वर्षीय महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि यह मामला तब सामने आया, जब बच्चे के पिता जाहिद और मौसी ने कुवारसी थाने में शिकायत दर्ज कराई.
पीड़ित बच्चे मोहम्मद शरीफ ने संवाददाताओं को बताया कि उसकी सौतेली मां उसे खौलते पानी में हाथ डुबाने के लिए मजबूर करके उसे प्रताड़ित करती थी और जब वह खाना मांगता था तो उसके मुंह में लाल मिर्च भर देती थी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
शरीफ ने बताया कि सौतेली मां ने उसे धमकी दी थी कि अगर उसने अपने पिता को इस बारे में बताया तो वह उसे एक ‘बूढ़े भिखारी’ को सौंप देगी. पुलिस के अनुसार, बच्चे को गंभीर जख्म आने पर पिता को इस बारे में जानकारी मिली और उसने पुलिस को सूचित किया.
पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया गया और बच्चे को दीन दयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
अलीगढ़: SP नेता रुबीना बोलीं, ‘हिजाब-आंचल पर हाथ डालने वालों के हाथ काट दिए जाएंगे’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT