आगरा ब्लॉगर युवती मौत केस: वीडियो में रितिका के गले का स्कार्फ-हाथ की रस्सी खोलते दिखा पति

अरविंद शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

आगरा (Agra News) में अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से गिरकर युवती की हुई मौत के मामले में एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि युवती की पहचान रितिका सिंह के रूप में हुई है, जो कि फूड और फैशन ब्लॉगर थी.

वायरल वीडियो में रितिका का पति उसके हाथ में बंधी रस्सी और गले में स्कार्फ को जल्दी जल्दी खोल रहा है. वीडियो में स्कार्फ और रस्सी तो नहीं खुल पाई है. इस वीडियो की वजह से रितिका की मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पा रही है. बता दें कि यूपी तक इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

वायरल वीडियो के कारण दो तरीके के कयास लगाए जा रहे हैं. एक कयास है कि रितिका की हत्या गला घोंटकर की गई है. उसके बाद उसे चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया गया. जबकि दूसरे कयास में रितिका की मौत चौथी मंजिल से नीचे फेंकने के कारण हुई है.

क्या है पूरा मामला?

शुक्रवार को रितिका की अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से गिरकर मौत हो गई. आरोप है कि महिला के पति और ननदों ने चौथी मंजिल से फेंककर मार डाला. बताया गया कि कि मृतका रितिका करीब ढाई साल से पति से अलग प्रेमी के साथ लिव-इन में रह रही थी. पति उसकी तलाश कर रहा था. उसका पता चलते ही पति अपनी बहनों के साथ मौके पर पहुंचा था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आरोप है कि विवाहिता रितिका को पति अमित गौतम और उसकी बहनों ने प्रेमी विपुल के सामने ही ओमश्री अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया. रितिका की मौके पर ही मौत हो गई.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद होगा मौत की वजह का खुलासा

रितिका की मौत की वजह का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा. रितिका के पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई अस्पताल में चल रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आज रात तक पुलिस के पास आ पाएगी. मामले में पुलिस रितिका के पति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

ADVERTISEMENT

आगरा के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जरूरत पड़ने पर सीन रिक्रिएशन किया जा सकता है. मृतका की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद कुछ तस्वीर साफ हो पाएगी.

UP Tak को दीजिए सुझाव और पाइए आकर्षक इनाम

दर्शकों से मिले बेशुमार प्यार की ताकत ही है कि इंडिया टुडे ग्रुप के Tak परिवार के सदस्य यूपी तक ने YouTube पर 60 लाख सबस्क्रिप्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. हमें और बेहतर बनने के लिए सिर्फ 60 शब्दों में आपके बेशकीमती सुझावों की जरूरत है. सुझाव देने वाले चुनिंदा लोगों को हमारी तरफ से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. यहां नीचे शेयर की गई खबर पर क्लिक कर बताए गए तरीके से अपने सुझाव हमें भेजें और इनाम पाएं.

ADVERTISEMENT

YouTube पर UP Tak परिवार 60 लाख पार, हम और बेहतर कैसे बनें? 60 शब्दों में बताइए, इनाम पाइएआगरा: प्रेमी के साथ लिव-इन में थी, पति और ननदों पर चौथी मंजिल से फेंककर मारने का आरोप

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT