अस्पताल में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत के बाद ससुराल और मायके वालों में हुई मारपीट

संदीप सैनी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में सोशल मीडिया पर दो पक्षों में मारपीट का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ये घटना सोमवार को जिला अस्पताल में उस समय की है, जब उल्टी दस्त के चलते एक नवविवाहिता को उसके ससुराल वालों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी.

जिसके चलते नवविवाहिता की मौत की सूचना पर पहुंचे मृतका के मायके वालों ने मृतका के ससुरालियों पर दहेज़ की मांग के चलते हत्या करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. इस दौरान दोनों पक्ष में देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई. किसी व्यक्ति ने मारपीट की घटना अपने मोबाईल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी.

मृतका के चचेरे भाई दीपक की मानें तो बीते 4 मार्च को मेरठ के परतापुर निवासी अंजू की शादी अलमासपुर निवासी राजीव के साथ हुई थी. आरोप है कि मृतका के ससुराल वाले शादी के बाद से ही दहेज की मांग करते आ रहे थे. आरोप ये भी है कि मृतका के ससुराल वालों ने उसकी हत्या की है. बहराल पुलिस सभी तथ्यों पर अपनी जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इधर अस्पताल में हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बामुश्किल मामले को शांत कराते हुए मृतका के शव को पोस्मार्टम के लिए भिजवाकर अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT