संभल: डीजे पर अश्लील गाने बजाने को लेकर विवाद! 2 पक्षों के बीच हुआ पथराव, कई घायल

अभिनव माथुर

Sambha News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में होली के जश्न के दौरान डीजे पर गाने बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर पथराव…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Sambha News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में होली के जश्न के दौरान डीजे पर गाने बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ. आरोप है कि एक पक्ष के लोगों के द्वारा लगातार अश्लील गाने बजाए जा रहे थे, जिसका दूसरे पक्ष ने आकर विरोध किया. इसके बाद दोनों ही पक्षों के बीच पथराव हुआ, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं. बता दें कि पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वहीं, बवाल के दौरान आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जबकि चार बवालियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

अब तक क्या सामने आया?

मिली जानकारी के अनुसार, रजपुरा थाना इलाके के सिसौना गांव में होली के मौके पर गांव में डीजे लगाकर युवक जश्न मना रहे थे. डीजे पर अश्लील गाने बजाने का आरोप लगाते हुए गांव के ही दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध किया. जहां पहले दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई और कुछ ही देर में दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव शुरू हो गया. इस दौरान 4 लोग पत्थर लगने से घायल हो गए. गांव में बवाल होने की जानकारी मिलने पर रजपुरा थाना पुलिस भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और बवाल कर रहे लोगों को दौड़ा दिया. वहीं पुलिस ने मौके से कार्रवाई करते हुए 4 बवालियों को हिरासत में भी ले लिया. पुलिस ने बवाल के दौरान घायल हुए ग्रामीणों को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा है, जहां उनका उपचार भी किया जा रहा है. वहीं, रजपुरा थाना प्रभारी का कहना है कि पुलिस की तरफ से दोनों ही पक्षों के एक एक दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस ने कही ये बात

सीओ गुन्नौर आलोक कुमार सिद्धू ने बताया, “सिसौना गांव में झगड़े की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर घायल मिले लोगों को अस्पताल लाकर उपचार कराया गया है और चार लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के द्वारा मुकदमा दर्ज करके उचित वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल मौके पर शांति व्यवस्था कायम है. लेकिन प्रारंभिक जांच में जानकारी मिली है कि दोनों ही पक्षों के लोगों के द्वारा शराब पीकर बवाल किया गया है.”

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp