रेप, ब्लैकमेल, निकाह, धर्म परिवर्तन और हलाला... लखनऊ के नाजिल ने लड़की की जिंदगी यूं कर दी बर्बाद

अंकित मिश्रा

लखनऊ में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक महिला ने मोहम्मद नाजिल पर आरोप लगाया है कि शादी के बाद उसने उस पर हलाला का दबाव डाला और उसकी 3 साल की बेटी को भी नशे की लत लगाने की कोशिश की.

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/9

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक महिला ने हसनगंज थाने में मोहम्मद नाजिल नाम के युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. 
 

2

2/9

महिला का कहना है कि शादी के बाद नाजिल ने उस पर हलाला का दबाव बनाया और इससे भी बढ़कर, उसकी 3 साल की मासूम बच्ची को भी नशे की आदत डालने की कोशिश की.
 

3

3/9

पीड़िता की नाजिल से पहली मुलाकात 2016 में हुई थी, जो दोस्ती में बदल गई. बाद में नाजिल ने उसे नशीला पदार्थ पिलाकर रेप किया और उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.
 

4

4/9

पीड़िता का कहना है कि ब्लैकमेलिंग से तंग आकर उसने नाजिल से निकाह कर लिया और अपना नाम व धर्म भी बदल लिया. चौंकाने वाली बात यह है कि निकाह के गवाहों को पीड़िता जानती तक नहीं थी.
 

5

5/9

शादी के बाद पीड़िता का जीवन नरक बन गया. नाजिल उससे जबरन काम करवाता था और नशे के लिए पैसे मांगता था. पैसे न देने पर वह उसे बेरहमी से पीटता था.
 

6

6/9

हद तो तब हो गई जब नाजिल ने 3 साल की मासूम बच्ची को भी नहीं बख्शा. उस पर आरोप है कि वह बच्ची से शराब की बोतलें खुलवाता था और उसे नशे की आदत डालने की कोशिश करता था. इस घिनौनी हरकत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाला गया है.
 

7

7/9

पीड़िता का कहना है कि हाल ही में नाजिल ने महिला के चरित्र पर सवाल उठाए और उस पर अपने भाई से हलाला करने का दबाव डाला.
 

8

8/9

पीड़िता ने अब हसनगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. एसीपी महानगर नेहा ने बताया कि तहरीर के आधार पर FIR दर्ज की जा रही है.
 

9

9/9

पुलिस के अनुसार, इस मामले में धर्म परिवर्तन कानून लागू नहीं होगा क्योंकि पीड़िता की शादी 2020 में हुई थी, जबकि यह कानून बाद में आया है.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp