नोएडा: नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से रेप? ‘पीड़िता न्याय के लिए लगा रही पुलिस के चक्कर’
उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक शर्मनाक मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, जॉब ढूंढने आई दिल्ली की एक युवती को दो युवकों…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक शर्मनाक मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, जॉब ढूंढने आई दिल्ली की एक युवती को दो युवकों ने नोएडा के थाना-142 क्षेत्र में नौकरी लगवाने के बहाने उसके साथ कथित तौर पर रेप किया. आरोप है कि किसी को भी इस बारे में बताने पर दोनों युवकों ने युवती को जान से मारने और वीडियो वायरल करने की भी धमकी दी. घटना के बाद से पीड़िता लगातार पुलिस थाने के चक्कर काट रही है, लेकिन अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है.









