नोएडा के बंटी-बबली! बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड मिलकर बड़े-बड़े मॉल्स में करते थे ठगी, यूं पकड़े गए

तनसीम हैदर

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

नोएडा पुलिस ने थाना सेक्टर-24 से फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड बनाकर बड़े-बड़े मॉल्स से धोखाधड़ी करने वाले गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पांच आधार कार्ड, एक लैपटॉप, चार मोबाइल फोन, पांच ड्राइविंग लाइसेंस और दो पैन कार्ड बरामद हुए हैं.

फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड बनाकर बड़े-बड़े मॉल्स से धोखाधड़ी करने वाले आरोपी का नाम ताहिर सैफी है, जो बुलन्दशहर और उसकी गर्लफ्रेंड माला गर्ग, जो सुपरटेक ईकोविलेज-2, नोएडा एक्सटेंशन की रहने वाली है. दोनो को लॉजिक्स मॉल, सेक्टर-32 से गिरफ्तार किया गया है.

ये दोनो एक साथ मिलकर क्रोमा सेन्टरों से फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड लगाकर घरेलू सामानों पर लोन लेते थे और फरार हो जाते थे. आधार कार्ड और पैन कार्ड पर अपना फोटो लगाते थे और नाम, पता किसी अन्य व्यक्ति का होता था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इनके द्वारा सिटी सेन्टर मॉल, गाजियाबाद क्रोमा सेन्टर से माला गर्ग के नाम से फर्जी आधार कार्ड लगाकर घरेलू सामान पर 60,000 रुपये का लोन, गौर सिटी माल से टिंवकल चौपड़ा के नाम का आधार कार्ड लगाकर 40,000 रुपये का लोन, आरडीसी गाजियाबाद से मुनीश कौशल नाम का आधार कार्ड लगाकर 60,000 रुपये का लोन और लाल कुआं अविरल मोबाइल प्वाइंट से तृप्ति सिंह के नाम 34,990 रुपये का लोन लेने का आरोप है.

इनके द्वारा अब तक उक्त सभी जगह और अन्य जगह से मिलाकर कुल 2,54,990 रुपये की धोखाधड़ी की गई. आरोपी ताहिर और माला गर्ग रियल स्टेट कंपनी अर्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर में नौकरी करते थे. कोरोना काल में नौकरी छूट जाने के कारण दोनों ने साथ मिलकर धोखाधड़ी करनी शुरू कर दी थी.

ADVERTISEMENT

गाजियाबाद: मांस की बिक्री पर रोक लगाने का आदेश जारी कर पलटा नगर निगम, अब ये कहा

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT