गाजीपुर : सूखे कुएं में इस हाल में मिली गैंगस्टर विशाल यादव की लाश, कुछ दिन पहले ही जेल से आया था बाहर
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस, फोरेंसिक और एसओजी की टीम पहुंच गई और शव को रस्से के शहर बाहर निकलवाया तो उसकी पहचान विशाल यादव के रूप में हुई.
ADVERTISEMENT

Uttar Pradesh News : गाजीपुर की जेल से अभी हाल ही छूट कर आए गैंगेस्टर विशाल यादव की हत्या कर दी गई है. विशाल यादव का शव शनिवार को कुएं में मिला. घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब सुबह शौच के लिए ग्रामीण गांव के प्राथमिक विद्यालय पहुंचे तो वहां पर खून के धब्बे दिखाई दिए. जब प्राथमिक विद्यालय से खून के धब्बे देखते हुए पास के कुएं के पास पहुंचे तो सूखे कुएं में एक शव दिखाई दिया. कुएं में शव की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ इक्कठा हो गई. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.









