टाटा स्टील के बिजनेस हेड के साथ उस रात हुआ क्या? मर्डर केस गाजियाबाद पुलिस के लिए बना मिस्ट्री
Ghaziabad: 1 महीने पहले ही कोलकाता से ट्रांसफर होकर विनय त्यागी परिवार के साथ गाजियाबाद आए थे. वह टाटा स्टील के बिजनेस हेड थे. मगर 2-3 दिन पहले उनकी हत्या कर दी गई. जिस तरह से हत्याकांड को अंजाम दिया गया है, वह पुलिस के लिए भी रहस्य बन गया है.
ADVERTISEMENT

Ghaziabad News
Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस इस समय टाटा स्टील के बिजनेस हेड विनय त्यागी के मर्डर केस में बुरी तरह से उलझी हुई है. हत्याकांड के 2-3 दिन बाद भी गाजियाबाद पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं. इस मामले ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. विनय त्यागी की जिस तरह से हत्या की गई है, जिस तरह का ये पूरा घटना क्रम हुआ है, वह अभी तक एक ऐसी गुत्थी बनकर रह गया है, जो लगातार उलझता जा रहा है. मर्डर केस के इस रहस्य के एक भी पर्दे को पुलिस अभी तक नहीं उठा पाई है. आखिर उस रात विनय त्यागी के साथ आखिर क्या हुआ? इसका जवाब ना पुलिस के पास है और ना ही मृतक के परिवार के पास.









