ग्रेटर नोएडा की सोसायटी में 5 युवकों ने शराब पीकर गार्ड की कर दी पिटाई, अब पुलिस ने किया ये हाल

अरुण त्यागी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित समृद्धि ग्रैंड रेवेन्यू सोसाइटी में रहने वाले किराएदार और उनके चार दोस्तों ने शुक्रवार रात शराब पीकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान जब गार्ड ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने उसपर भी हमला बोल दिया. सोसाइटी में ड्यूटी पर तैनात गार्ड और सुपरवाइजर के साथ भी दबंगों ने जमकर मारपीट की. सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में उनकी यह करतूत कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बिसरख पुलिस ने गार्ड की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जा शुरू कर दी.

आपको बता दें कि शुक्रवार देर रात समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू सोसायटी के एक फ्लैट में युवकों ने शराब के नशे में जमकर उत्पात मचाया. उन्होंने परिसर व फ्लोर पर शराब के नशे में जमकर गाली गलौज की. इसके बाद सोसायटी में रहने वाले लोगों ने गार्ड को बुलाकर कार्रवाई के लिए कहा. जब सिक्योरिटी गार्ड ने वहां पर जाकर उनको समझाने का प्रयास किया तो उन्होंने उसके साथ भी मारपीट कर दी. इसके बाद गार्ड ने बिसरख थाना पुलिस से मामले की शिकायत की.

सोसाइटी में तैनात गार्ड की तहरीर के आधार पर बिसरख पुलिस ने मामला दर्ज किया और वीडियो वायरल का संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की. बिसरख पुलिस ने इस दौरान कार्रवाई करते हुए मूल रूप से बलिया व वर्तमान में साहिबाबाद निवासी बृजेश कुमार सिंह, गाजियाबाद निवासी अमन त्रिपाठी, रणधीर मिश्रा, अंकित और अमित पांडेय को गिरफ्तार किया है. इन सभी के खिलाफ पब्लिक प्लेस में मारपीट करना और साथ ही शांति भंग की धाराओं के आधार पर गिरफ्तारी की गई है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT