अंबेडकरनगर में एक युवती ने आरोप लगाया है कि एक युवक ने अपना धर्म छिपाकर पहले शादी की फिर धर्मान्तरण कराकर निकाह किया. उसके बाद तलाक दिया और फिर हलाला कराया.
जलालपुर थाना इलाके में रहने वाली संगीता ने बताया कि श्यामू बने शाबाम ने पहले धर्म छिपाकर मंदिर में शादी की और फिर सप्ताह भर के अंदर जबरन युवती का धर्म परिवर्तन कराकर निकाह किया. नमाज कलमा न पढ़ने पर तलाक दे दिया. फिर हलाला कराने पर मजबूर किया.
न्याय पाने के लिए पूरा परिवार कई दिनों तक थाने के चक्कर लगाया. जब न्याय नहीं मिला तो थक हारकर न्यायालय की शरण ली. तब न्यायलय के आदेश पर पुलिस ने प्राथमिकी तो दर्ज कर ली, लेकिन कार्यवाई ने नाम पर अभी भी हीलाहवाली कर रही है.
मालीपुर थाना के सैरपुर उमरन गांव की युवती की सम्मनपुर के हरदिलपुर में रिस्तेदारी है. यहां के ममेरे भाई सुनील के साथ पड़ोसी आजमगढ़ के पवई थाने के मिल्कीपुर का शाबाम उर्फ श्यामू का युवती के घर आना जाना था. इसी दौरान सुनील ने युवती की शादी शाबाम उर्फ श्यामू के साथ करवाने के लिए परिवार को राजी कर लिया.
परिवार वालों ने 22 मई 2020 को शादी की तिथि निर्धारित की, लेकिन इसी बीच लाकडाउन लग जाने से 10 जुलाई 2020 को जलालपुर कस्बे के मठिया मंदिर में शादी करनी पड़ी. युवती को ससुराल पहुंचे एक सप्ताह ही हुए थे कि शाबाम और उसके परिवार वालों ने मौलवी बुलाकर जबरन निकाह पढ़वा दिया.
धर्मान्तरण कराने के बाद उसपर नियमित नमाज और कलमा पढ़ने का दबाव बनाया जाने लगा. घरवालों के साथ आसपास की मुस्लिम महिलाएं उसे नमाज और कलमा पढ़ने का जबरन अभ्यास भी कराने लगीं. वह जब भी आपत्ति जताती तो उससे जानवरों जैसा व्यवहार किया जाता. आए दिन मारपीट के बीच शाबाम ने उसे तीन तलाक दे दिया, लेकिन बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी.
यहां तक कि युवती का मोबाइल भी छीन लिया गया. इस बीच शाबाम ने दोबारा निकाह करने की बात कर उसे अपने भाई मेहंदी हसन एवं शरीफ से हलाला करने पर मजबूर किया. किसी तरह भागकर युवती अपने पिता के पास पहुंची और पूरी दास्तां सुनाई. पीड़ित परिवार ने मालीपुर थाने में इसकी शिकायत की, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने कार्रवाई के बजाय डांट कर भगा दिया. सीओ जलालपुर से भी फरियाद का कोई अर्थ नहीं निकला. एसपी को भी मामले से अवगत कराया, लेकिन कोई आश्वासन नहीं मिलने पर न्यायालय का दरवाजा खटखटाया.
अंबेडकरनगर: शख्स के घर घड़े में मिले भारी मात्रा में काले सांप, जानें आगे क्या हुआ?