क्राइम

मौलाना कलीम पर ‘भारत का सबसे बड़ा धर्मांतरण सिंडिकेट’ चलाने का आरोप, UP ATS ने किया अरेस्ट

अवैध धर्मांतरण के मामले में उत्तर प्रदेश एटीएस ने ग्लोबल पीस सेंटर के अध्यक्ष मौलाना कलीम सिद्दीकी को गिरफ्तार कर लिया है. यूपी एटीएस ने कलीम सिद्दीकी को मेरठ से गिरफ्तार किया है. वह जमीयत-ए-वलीउल्लाह के भी अध्यक्ष हैं. जानकारी के मुताबिक, कलीम सिद्दीकी का लिंक मुफ्ती काजी और उमर गौतम से भी है. बता दें कि इसी मामले में मुफ्ती काजी और उमर गौतम को गिरफ्तार किया जा चुका है.

कलीम सिद्दीकी पर आरोप है कि वह शैक्षणिक, सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं क आड़ में अवैध धर्मांतरण के कार्य देशव्यापी स्तर पर करते थे. इसके लिए उन्हें विदेशों से भारी मात्रा में फंडिंग की जा रही थी.

यूपी एटीएस का दावा है कि कलीम सिद्दीकी भारत का सबसे बड़ा धर्मांतरण सिंडिकेट संचालित करते थे. वह गैर मुस्लिमों को गुमराह कर अवैध धर्मांतरण कराते थे. वह अपना ट्रस्ट चलाने के अलावा तमाम मदरसों को फंडिंग भी करते थे, जिसके लिए उन्हें विदेशों से भारी धनराशि हवाला व अन्य अवैध माध्यम से भेजी जाती थी.

मौलाना कलीम सिद्दीकी पर आरोप है कि वह मदरसों की आड़ में पैगामे इंसानियत के संदेश देने के बहाने लोगों को जन्नत और जहन्नुम जैसी बातों का लालच और भय दिखाकर इस्लाम स्वीकारने के लिए प्रेरित करते थे और बाद में इन लोगों को प्रशिक्षित कर अन्य लोगों को धर्मांतरण कराने का प्रयास करते थे.

यूपी एटीएस का आरोप है कि जिन संगठनों ने उमर गौतम से संबंधित ट्रस्ट “अल-हसन एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन” को फंडिंग की थी, उन्हीं स्त्रोतों से मौलाना कलीम के ट्रस्ट को भी अनियमित रूप से भारी मात्रा में फंडिंग की गई है. अभी तक की जांच में आरोपी मौलाना के ट्रस्ट के खाते में 1.5 करोड़ रुपये एक मुश्त बहरीन देश से आए और लगभग 3 करोड़ रुपये की कुल फंडिंग के प्रमाण मिले हैं.

यूपी एटीएस का दावा है कि उमर गौतम और उसके साथियों को ब्रिटेन आधारित संस्था ‘अल-फला ट्रस्ट’ से लगभग 57 करोड़ रुपये की फंडिंग की गई थी. जिसके खर्च का ब्यौरा आरोपियों द्वारा नहीं दिया जा सका.

मेरठ में डबल मर्डर से सनसनी, मुंह बोले भाई ने पति और पत्नी को उतारा मौत के घाट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 − 4 =

महिला पहलवानों को लेकर भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह ने बाराबंकी में कह दी बड़ी बात निरहुआ-आम्रपाली की हो गई ‘शादी’? दोनों के गले में दिखा माला आजमगढ़: ट्रक ने हाथी को मारी टक्कर, गंभीर रूप से हुआ घायल क्या आपको पता है कि ताजमहल को दिया जाता है स्पा, जानें कैसे? मथुरा पहुंची दिशा पाटनी, हाथियों के लिए काटे तरबूज, कही दिल छू लेने वाली बात स्वरा भास्कर ने तस्वीर से दी प्रेगनेंसी की गुड न्यूज, बताया कब होगी डिलीवरी जब मालती ने शर्ट पहन शेयर की फोटो, भाई दीपक चाहर ने यूं की टांग खिंचाई खास किस्म की लकड़ी से बनाए जा रहे राम मंदिर के दरवाजे, सैकड़ों साल तक नहीं पड़ेगा फर्क! कैफ के बेटे से धोनी ने कही ऐसी बात कि खुश हो गया बच्चा, जानें कहां मिले ये दोनों परिवार मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां का स्विमिंग पूल वाला वीडियो आया सामने कौन है ये मिस्ट्रीमैन जिसको नवाजुद्दीन की वाइफ कर रहीं ‘डेट’? सामने आई ये बात यूपी के इन 16 जिलों में जल्द खुलने वाले हैं सैनिक स्कूल UP के स्टार रिंकू सिंह के सिक्स पैक एब्स देख हीरो भी शरमा जाएं, मालदीव की तस्वीरें आईं सामने ऑस्ट्रेलिया की सारा स्टोरी ने हिंदी में दी CM योगी को जन्मदिन की बधाई, जानिए कौन हैं ये टॉप 10 यूनिवर्सिटीज में यूपी के ये 2 विश्वविद्यालय शामिल, जानें IPL फाइनल जीत पत्नी संग इस देश में छुट्टी मनाने पहुंचे दीपक चाहर, देखें Photos यूपी के IPL प्लेयर यश दयाल ने इंस्टाग्राम पर शेयर की विवादित पोस्ट फिर मांगी माफी NIRF-2023 की रैंकिंग्स में IIT कानपुर का जलवा, इंजीनियरिंग कैटेगरी में मिला यह स्थान मात्र इतने पैसों में हो जाती है IIT-BHU में बीटेक, फिर लगता है लाखों का पैकेज! जन्मदिन की बधाई देते हुए PM मोदी ने कही ये खास बात, CM योगी ने दिया ये जवाब