गाजीपुर: कपड़ा सुखाने के लोहे के तार में आया करंट, पिता को बचाने बेटा पहुंचा, दोनों की मौत

भाषा

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के भांवरकोल थाना इलाके के एक गांव में बिजली के करंट की चपेट में आने से पिता और पुत्र की…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के भांवरकोल थाना इलाके के एक गांव में बिजली के करंट की चपेट में आने से पिता और पुत्र की मौत हो गयी. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. दरअसल घर के आंगन में कपड़ा सुखाने के लिए लोहे का तार लगा था. बारिश की वजह से तार के पास से गुजर रहे बिजली के तार का करंट उस कपड़े सुखाने के तार में उतर गया था.

पुलिस के अनुसार गाजीपुर जिले के भावरकोल थाने के माढूपुर गांव में सोमवार को आंगन में टंगे अरगनी में करंट आने से सोमवार की सुबह कपड़ा उतारने गये किसान सतीश नारायण मालवीय (63) बुरी तरह छटपटाने लगे. ये देख 28 साल का बेटा अंकित उन्हें बचाने पहुंचा.

अंकित भी पिता के साथ तार से चिपक गया. दोनों बुरी तरह झुलस गए. गंभीर रूप से झुलसे दोनों लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. सोमवार की शाम दोनों शवों का गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया.

एटा: कांवड़िए को लगा बिजली का करंट, मुस्लिम युवक ने दौड़कर बचाई जान, देखिए

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp