महराजगंज की महिला से गोरखपुर में गैंगरेप, तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
बीआरडी मेडिकल कालेज में आपरेशन के बाद महराजगंज की रहने वाली गैंगरेप पीड़िता की हालत में सुधार हो रहा है. वहीं पीड़िता के मोबाइल और…
ADVERTISEMENT

बीआरडी मेडिकल कालेज में आपरेशन के बाद महराजगंज की रहने वाली गैंगरेप पीड़िता की हालत में सुधार हो रहा है. वहीं पीड़िता के मोबाइल और सर्विलांस की मदद से पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पांच दिन पहले हुई वारदात का खुलासा कर दिया है. तीनों आरोपी रेलवे स्टेशन पर कबाड़ बीनने का काम करते रहे हैं. हालांकि महिला के दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है. पुलिस का कहना है कि महिला ने उसे 164 के बयान में आरोपी बनाया तो ही उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हालांकि घटना में उसके शामिल होने का अभी कोई प्रमाण नहीं मिला है.









