बागपत में घर से बुलाकर किसान की गोली मारकर हत्या, आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के लुहारी गांव में घर से बुलाकर किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मंगलवार को यह…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के लुहारी गांव में घर से बुलाकर किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस क्षेत्राधिकारी हरीश सिंह भदौरिया ने मंगलवार को बताया कि मृतक का नाम जितेंद्र (46) पुत्र वेदप्रकाश है. भदौरिया ने बताया कि सोमवार देर रात जितेंद्र के साथ रहने वाला एक युवक उसे घर से बुलाकर ले गया था, लेकिन देर रात तक वह घर वापस नहीं लौटा.
लुहारी गांव निवासी जितेंद्र खेती के अलावा क्षेत्र में किसानों से गेंहू खरीदने का भी काम करता था.
लुहारी-कोताना मार्ग से गुजर रहे कुछ ग्रामीणों को जितेंद्र का शव पड़ा मिला, तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची.
सीओ के अनुसार जितेंद्र की पुरानी रंजिश में हत्या की गई है. वह सरसों चोरी के मुकदमे में कुछ दिन पहले जेल गया था और अब जमानत पर जेल से बाहर आया हुआ था.
यह भी पढ़ें...
इस घटना में गांव के ही जितेंद्र पुत्र महक सिंह और आंनद पुत्र राजवीर को नामजद करते हुए तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.
बाबर अली की हत्या: BJP की जीत का जश्न या नाली विवाद वजह? योगी सरकार ने परिवार को दी ये मदद