सिर मुंडाया, मूंछें काटीं और चेहरे पर पोती कालिख... बरेली में दबंगों ने दलित युवक पप्पू दिवाकर से ये कैसी बेरहमी की
Bareilly News:यूपी के बरेली से एक हौरान करने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि नवाबगंज थाना क्षेत्र में कुछ दबंगों ने एक दलित लड़के पप्पू दिवाकर के साथ पहले जमकर मारपीट की.लेकिन जब इससे भी उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने युवक का सिर और आईब्रो मुंडवा दिया.
ADVERTISEMENT

screengrab from viral video
Bareilly News: यूपी के बरेली से एक हौरान करने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि नवाबगंज थाना क्षेत्र में कुछ दबंगों ने एक दलित लड़के पप्पू दिवाकर के साथ पहले जमकर मारपीट की.लेकिन जब इससे भी उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने युवक का सिर और आईब्रो मुंडवा दिया. फिर उसके चेहरे पर कीचड़ पोतकर उसे पूरे गांव के सामने जलील किया गया. इस घटना का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ इलाके में हड़कंप मच गया. लेकिन अब गांव वाले इस घटना के पीछे की एक अलग कहानी बता रहे हैं.









