PM मोदी और CM योगी को अपशब्द कहने वाले BSP के पूर्व विधायक के खिलाफ मामला दर्ज

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को कथित रूप से अपशब्द कहने के आरोप में बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक श्रीभगवान शर्मा के खिलाफ बुलंदशहर में मामला दर्ज किया गया है. विधानसभा में डिबाई क्षेत्र का प्रतिनिधितव कर चुके शर्मा को गुड्डू पंडित के नाम से भी जाना जाता है.

पुलिस ने बताया कि स्थानीय बीजेपी नेता गिरिराज सिंह की शिकायत के बाद बुलंदशहर के अहमदगढ़ पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है.

सिंह की ओर से दर्ज शिकायत में कहा गया है कि शर्मा ने मंगलवार को एक विवाह समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

घटना के बाद सोशल मीडिया पर दोनों नेताओं के बीच हुए शाब्दिक विवाद का एक वीडियो भी वायरल हुआ है. सिंह ने शर्मा पर जान से मारने की धमकी देने और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है.

शर्मा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 504, 505(2) एवं 506 के तहत मामला दर्ज किया है. शर्मा ने कथित तौर पर इन आरोपों को खारिज करते हुये कहा है कि उन्होंने किसी को भी गाली नहीं दी है. आपको बता दें कि श्रीभगवान शर्मा 2007 से 2017 तक विधायक रह चुके हैं.

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT