लेटेस्ट न्यूज़

Anil Dujana Encounter: रकम और योगेश के साथ सरेंडर करने कोर्ट गया था अनिल दुजाना? दावा- ये दो लड़के अब हैं गायब

उस्मान चौधरी

Anil Dujana News: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के खूंखार गैंगस्टर अनिल दुजाना को यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को मेरठ में ढेर कर दिया था. एसटीएफ के…

ADVERTISEMENT

रकम और योगेश के साथ सरेंडर करने कोर्ट गया था
रकम और योगेश के साथ सरेंडर करने कोर्ट गया था
social share

Anil Dujana News: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के खूंखार गैंगस्टर अनिल दुजाना को यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को मेरठ में ढेर कर दिया था. एसटीएफ के मुताबिक, मेरठ के एक गांव में एसटीएफ की टीम ने दुजाना को घेर लिया था. इसके बाद फिर दुजाना ने बचने के लिए टीम पर गोलीबारी की और जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया. मगर एसटीएफ के इस दावे को अनिल दुजाना के साथ कथित तौर पर मौजूद योगेश नामक शख्स के रिश्तेदार ने खारिज कर दिया है.

यह भी पढ़ें...