देवरिया के पटना घाट पर एक ही परिवार के 5 लोगों की चिता जली साथ, भयावह था पूरा नजारा
वरिया जिले के रुद्रपुर क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर सोमवार सुबह दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष हुआ, जिसके चलते एक ही परिवार के पांच सदस्यों समेत छह लोगों की हत्या कर दी गई.
ADVERTISEMENT

Deoria News: देवरिया जिले के रुद्रपुर क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर सोमवार सुबह दो पक्षों के बीच संघर्ष हुआ, जिसके चलते एक ही परिवार के पांच सदस्यों समेत छह लोगों की हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड के बाद विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार और प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद ने घटना स्थल का दौरा किया. आपको बता दें कि सोमवार को रात में जिला और पुलिस प्रशासन ने रामपुर कारखाना क्षेत्र के पटना घाट पर मृतक सत्य प्रकाश दुबे समेत पांच लोगों का अंतिम संस्कार कराया. मृतक सत्य प्रकाश दुबे के बेटे देवेश दुबे ने अपने पिता, मां, भाई और बहन को मुखाग्नि दी.









