क्राइम प्रयागराज

नरेंद्र गिरि केस: पुलिस ने CBI को सौंपे दस्तावेज, आनंद गिरि की कस्टडी मांगेगी जांच एजेंसी

अखिल भारतीय अखड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत मामले की जांच अब CBI कर रही है. केंद्रीय जांच एजेंसी इस मामले में मुख्य अभियुक्त और नरेंद्र गिरि के शिष्य आनंद गिरि की कस्टडी कोर्ट से मांग सकती है. सूत्रों के मुताबिक CBI इस संबंध में कोर्ट में आवेदन दे सकती है.

आपको बता दें कि महंत नरेंद्र गिरि के कथित सुसाइड लेटर में आनंद गिरि, आद्या तिवारी और आद्या तिवारी के बेटे संदीप तिवारी के नाम का जिक्र है. इसमें आरोप लगाया गया है कि इन्हीं तीनों लोगों ने मिलकर खुदकुशी के लिए मजबूर किया. तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और स्थानीय अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

यूपी पुलिस से इस मामले की जांच अपने हाथों में लेने के बाद सीबीआई की स्पेशल क्राइम यूनिट की 6 सदस्यीय टीम प्रयागराज में है. प्रयागराज पुलिस ने महंत नरेंद्र गिरि की मौत से संबंधित सारे दस्तावेज सीबीआई को सौंप दिए हैं. सीबीआई ने जांच अधिकारी, इंस्पेक्टर जॉर्ज टाउन से FIR कॉपी, केस डायरी, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, समेत सभी दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए हैं. सीबीआई की क्राइम ब्रांच यूनिट बाघंबरी गद्दी का मुआयना भी कर सकती है.

उधर, प्रयागराज की नैनी जेल में बंद आरोपी आनंद गिरि ने आरोप लगाया है कि उनकी जान को खतरा है. इसके बाद नैनी जेल प्रशासन ने जेल के अंदर सुरक्षा बढ़ा दी है. आपको बता दें कि महंत नरेंद्र गिरि बाघंबरी गद्दी के कमरे में मृत पाए गए थे. उनके सहयोगियों ने पुलिस को बताया था कि जब उनके फोन पर कॉल का जवाब नहीं मिला, तो दरवाजा तोड़ा गया. उनके मुताबिक नरेंद्र गिरि का शरीर पंखे से लटका मिला था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + fourteen =

अतीक को लेकर पुलिस का काफिला कैसे प्रयागराज की ओर बढ़ रहा, टॉप एंगल से आईं तस्वीरें आकांक्षा दुबे ने अक्षरा सिंह को आखिरी मैसेज में क्या लिखा? भोजपुरी एक्ट्रेस ने खुद बताया मौत से पहले के वीडियो में फूट फूटकर रोती दिखीं आकांक्षा दुबे? ये वीडियो आया सामने अतीक अहमद को ला रही गाड़ी से टकराई गाय, मौके पर ही बेजुबान ने तोड़ा दम अचानक पेट्रोल पंप पर रुक गई अतीक वाली गाड़ी, फिर धीमी आवाज़ में पुलिस से कुछ कहते दिखा संभल: छत पर चढ़कर सांड ने मचाया आतंक, नीचे उतारने में सभी के छूटे पसीने अतीक को गुजरात से लेकर रवाना हुई UP पुलिस, गाड़ी पलटने की चिंता दिखी चेहरे पर भदोही की लड़की भोजपुरी सिनेमा में बना रही थी पहचान, आकांक्षा दुबे की कहानी का दर्दनाक अंत BSP चीफ मायावती की बहू की तस्वीर आई सामने, मेंहदी लगवाते हुए नजर आईं प्रज्ञा देवरिया: राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द किए जाने पर सड़क पर लेटे कांग्रेसी UP में फिर फूटा कोरोना बम, बीते 8 दिन में मिले 209 नए केस, जानें ताजा हाल दारूबाज बंदर का आतंक! हाथ से बोतल छीनकर पी जाता है शराब यूपी में चांद के साथ दिखे सितारे का रमजान और मां चंद्रघंटा से जोड़ रहे कनेक्शन पर असल बात तो ये है गाजियाबाद में चोरों का कारनामा… रैपिड रेल की साइट से 1000 प्लेटें कर दी गायब खेसारी, खुशी के भोजपुरी गाने पर ‘नागिन’ बन नाचीं श्वेता, एक ही दिन में 4 मिलियन व्यूज आरिफ का दोस्त सारस इस परिवार के यहां पहुंचा, दाल-चावल-रोटी संग मैगी भी खाई अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज के चईता गीत ‘देहिया खोजे AC’ ने मचा दिया धमाल चर्चा में है आरिफ और सारस की दोस्ती वाली कहानी, जानिए कैसे मिले थे दोनों, क्यों हुए जुदा जानिए कानपुर के करौली बाबा के टॉप 5 बड़े दावे जरूरत पड़ने पर दुपट्टा बांध फावड़ा भी चला लेती हैं बस्ती DM प्रियंका निरंजन, हो रहे चर्चे