भदोही: साले की हत्या में शक की सुई जीजा पर घूमी, जांच में आई चौंकाने वाली बात
उधार का पैसा वापस मांगने पर हुए विवाद में जीजा ने अपने ही साले की हत्या कर दी. आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर जेल भेजा…
ADVERTISEMENT
उधार का पैसा वापस मांगने पर हुए विवाद में जीजा ने अपने ही साले की हत्या कर दी. आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. पुलिस ने बताया कि मृतक ने बहन के इलाज में 40 हजार रुपए लगाए थे, जिसे वह अपने जीजा से वापस मांग रहा था. इसी बात को लेकर हुए विवाद में जीजा ने साले की लोहे के रॉड से मारकर जान ले ली.









