बस्ती: शादी का सपना दिखाकर 3 महिलाओं ने इंस्पेक्टर साहब को ही ठग लिया, FIR दर्ज

संतोष सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Basti News: बस्ती जिले में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां पर पुलिस लाइन में तैनात एक दरोगा को 3 महिलाओं ने ही ठग लिया. सुनने में भले ही आपको यह अजीब लग रहा हो लेकिन यह बात सच है. दरअसल, उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के पुलिस लाइंस में तैनात एक सब इंस्पेक्टर ने तीन महिलाओं सहित पांच आरोपियों के खिलाफ अपने साथ हुई ठगी का मुकदमा कोतवाली में दर्ज कराया है. हैरानी की बात यह है कि ठगी का शिकार हुए दरोगा जब आपबीती अपने ही महकमे के सामने सुनाई तो उनके ही विभाग ने इसे मानने से इनकार कर दिया.

हनी ट्रैप का हुए शिकार

अपने विभाग के इस सौतेले व्यवहार से दुखी होकर दरोगा ने न्यायालय का रुख किया. जिसके बाद न्यायालय में बस्ती पुलिस को आदेश दिया कि इस मामले में बस्ती पुलिस हनी ट्रैप का शिकार हुए दारोगा की मदद करे. न्यायालय के आदेश के बाद फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है.

दरअसल, बस्ती पुलिस लाइन में तैनात एक दारोगा जिनका नाम बलराम यादव है, हनी ट्रैप का शिकार हो गए. उनका आरोप है कि कुछ लोगों ने धोखा देकर उनकी शादी करवाई, फिर उनका सारा कीमती सामान उठा ले गए. अपने साथ हुई घटना को लेकर दारू का बलराम यादव कोतवाली पहुंचे लेकिन हद तो तब हो गई जब कोतवाली पुलिस ने हनी ट्रैप का शिकार हो चुके दरोगा जी के साथ कोई घटना होने से ही इनकार कर दिया. जिसके बाद पीड़ित दरोगा न्यायालय की शरण में गए. जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर अब जाकर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और घटना की पुलिस तफ्तीश कर रही है. तहरीर में दरोगा बलराम यादव ने बताया है कि कोरोना काल में उनकी पत्नी का निधन हो गया था. इसके चलते वह काफी परेशान थे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

तीन महिलाओं ने ठगा

31 दिसंबर 2021 को उनके मोबाइल पर एक मिस्ड कॉल आया. फोन गोरखपुर की रहने वाली एक युवती का था. उसने पूछने पर बताया कि पुरानी बस्ती थाने में तैनात एक वाहन चालक ने उनका नंबर दिया है. इसके बाद यह युवती कुछ लोगों के साथ आई और शादी का प्रस्ताव रखा. अपनी उम्र का हवाला देते हुए पहले तो दारोगा जी मना कर दिया, लेकिन बाद में कुछ लोगों ने मिलकर उन्हें मनवा कर उनकी धोखे से शादी करवा दी. जब उन्हें इन जालसाजों के असलियत का पता चला तो वह न्यायालय में विवाह विच्छेदन के लिए प्रार्थना पत्र दिया. जो मार्च 2022 में प्रार्थना पत्र स्वीकार भी हो गया,फिर क्या था उनकी नई नवेली बीबी और उनके नए रिश्तेदार दारोगा पर भड़क गए और धीरे से उनके घर से सारा कीमती सामान लादकर उठा ले गए.

फिलहाल कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन महिलाओं समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. लेकिन इस पूरी घटना से एक बात तो साफ हो गई है कि जब बस्ती पुलिस अपने ही महकमे के अफसर की नहीं सुन रही है तो आम आदमी के साथ वह कैसे पेश आती होगी इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है. इस पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्रनाथ चौधरी ने बताया कि सब इंस्पेक्टर बलराम यादव द्वारा न्यायालय के माध्यम से एक एफ आई आर दर्ज कराई गई है. जिसमें कहा गया है कि कतिपय लोगों द्वारा शादी का झांसा देकर इनका सारा सामान हड़प लिया गया है. जिसमें कोतवाली में एफआईआर पंजीकृत कर लिया गया है, आगे जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से कार्यवाही की जाएगी.

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT