बरेली: फर्जी दारोगा बन महिला वकील से करना चाहता था शादी, लड़की ने दिमाग लगाकर पकड़ लिया
Bareilly news: सोशल मीडिया पर प्यार होना अब आम बात हो गई है. कब फेसबुक-इंस्टाग्राम की दोस्ती प्यार में बदल जाए, किसी को पता नही.…
ADVERTISEMENT

Bareilly news: सोशल मीडिया पर प्यार होना अब आम बात हो गई है. कब फेसबुक-इंस्टाग्राम की दोस्ती प्यार में बदल जाए, किसी को पता नही. ऐसा ही प्यार का खुमार एक फर्जी दरोगा को हवालात तक का रास्ता दिखा गया. ऐसा एक वाकया बरेली में देखने को मिला है. फर्जी दरोगा की बरेली की रहने वाली महिला वकील से दोस्ती हुई. 2 दिन की दोस्ती में ही प्यार हो गया. जब महिला वकील ने आरोपी को मिलने के लिए बरेली बुलाया, तो फर्जी दरोगा वर्दी पहन कर पूरे रौब के साथ आ भी गया. क़ानून की जानकर वकील के सवालों से उसकी पोल पट्टी सामने आ गई और महिला वकील ने अपने साथी के साथ मिलकर फर्जी दरोगा को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया.









