क्राइम

बांदा: महिला कांस्टेबल से दुष्कर्म के आरोपी दरोगा ने 70 दिन बाद किया सरेंडर

यूपी के बांदा में मिशन शक्ति के तहत एंटी रोमियो का पाठ पढ़ाने वाली महिला कांस्टेबल खुद शोषण का शिकार हो गयी. महिला कांस्टेबल ने एक दरोगा पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. आरोप में नामजद आरोपी दरोगा ने करीब ढाई महीने बाद समर्पण किया है, जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक गिरवां थाना की एक महिला कांस्टेबल ने 28 फरवरी 2022 को एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमे उसने कार्य के दौरान बबेरू थाना में तैनात एक दरोगा पर शादी का झांसा देकर शोषण का आरोप लगाया था. इस मामले में महिला सिपाही ने एसपी से लिखित रूप से शिकायत भी की थी. जिसपर गिरवां थाने में आरोपी दरोगा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. उसी क्रम में करीब ढाई महीने बाद आरोपी दरोगा शिवा जी ने सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया. मामले की जांच गिरवां थाना प्रभारी द्वारा की जा रही है.

गौरतलब है कि एफआईआर कॉपी के मुताबिक महिला कांस्टेबल ने 28 फरवरी को गिरवां थाना में बबेरू में तैनात दरोगा शिवा मौर्य पर रेप का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था. जिसपर महिला कांस्टेबल का आरोप है कि उसे 21 फरवरी को पता चला कि दरोगा का बबेरू में एक लड़की से सम्बन्ध है और गोपनीय ढंग से शादी भी कर ली है. जब महिला कांस्टेबल ने पता लगाया कि दरोगा ने उस लड़की से शादी किया तो पता चला कि दरोगा उसे भी शादी का झांसा देकर गलत काम करता रहा है.

महिला कांस्टेबल ने बताया कि जब इस संबंध में दरोगा से जानकारी पूछी तो उसने धमकाना शुरू कर दिया और जब कांस्टेबल ने उसका नम्बर ब्लॉक किया तो दरोगा थाने के बाहर आकर बुलाने लगा और दबाव बनाने लगा जिससे महिला कांस्टेबल को खतरा महसूस हुआ और उसने थाना प्रभारी को सूचना दी. जब महिला कांस्टेबल रात में कमरे गयी तो दरोगा अपने साथियों के साथ आया. वो घर के बाहर खड़े होकर फोन किया और बोला कि बाहर आओ मेरे साथ चलो नहीं तो तुम्हे बदनाम कर दूंगा.

फिलहाल 70 दिनों बाद आरोपी दरोगा शिवा मौर्य ने सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. गिरवां थाने के एसएचओ मनोज कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि एक महिला कांस्टेबल ने उक्त दरोगा पर आरोप लगाया था जिस पर मामला दर्ज करके विवेचना की जा रही थी. उसी क्रम में सोमवार को दरोगा कोर्ट में हाजिर हो गया है. जिसे वहीं से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 + 15 =

इस वजह से सरकार ने यूपी में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाईं, जानें लेटेस्ट अपडेट अतरंगी कपड़े पहन चर्चा में रहने वालीं उर्फी जावेद का है यूपी से खास कनेक्शन बीच जंगल बॉलीवुड के इस गानें पर झूमती दिखीं हसीन जहां क्रिकेटर रिंकू सिंह के मालदीव वाली वेकेशन की देखें 7 अनदेखी तस्वीरें घर में क्यों नहीं रखते ताजमहल की तस्वीर या शोपीस? 12 ज्योतिर्लिंग और 151 शिवलिंग…काशी के इस मंदिर में है महादेव का अद्भुत लोक, देखें गैंगस्टर जीवा पर गोलीबारी में घायल बच्ची को देखने पहुंचे CM योगी, चॉकलेट देकर कही ये बात क्या आप भी यूपी में बनना चाहते हैं प्राइमरी के टीचर? जानें क्या है योग्यता सरनेम बदलने वाली हैं एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वाइफ! खुद किया खुलासा मारे गए गैंगस्टर संजीव जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी की कहानी अमिताभ की नातिन को डेट कर रहा ये एक्टर? यूपी से है कनेक्शन वकील बनकर गैंगस्टर संजीव जीवा को गोली मारने वाले की तस्वीर आई सामने BHU दाखिले का प्रोसेस शुरु, जानें अंतिम तारीख, और आवेदन का तरीका स्विमिंग पूल किनारे खड़ीं श्वेता तिवारी का ये लुक देखा आपने? Photos जमकर वायरल चुनावों में वायरल हो जाती हैं पीली साड़ी वाली मैडम, आजकल क्या कर रही हैं रीना द्विवेदी? मोहम्मद कैफ और पूजा की शादी की कहानी है इंट्रेस्टिंग, प्रेम के लिए तोड़ी थी हर दीवार इस मामले में IIT कानपुर पूरे देश में नंबर 1, जानिए कैसे मिलता है एडमिशन, कितनी है फीस रुबीना से रूबी बन मुस्लिम युवती ने की शादी, फिर मुश्किल में फंसी तो यूं बची कितना ऊंचा है ताजमहल का प्रवेश द्वार? यूपी के इन 8 जिलों में दिखेगा हीट वेव का असर, IMD ने दिया ये अपडेट