बदायूं: बेटी और उसके प्रेमी की हत्या करने वाले माता-पिता, दो भाइयों को मिली फांसी की सजा
Badaun News: बदायूं जिले की एक अदालत ने झूठी शान की खातिर हत्या के एक मामले में माता-पिता और उनके दो बेटों को फांसी की…
ADVERTISEMENT

Badaun News: बदायूं जिले की एक अदालत ने झूठी शान की खातिर हत्या के एक मामले में माता-पिता और उनके दो बेटों को फांसी की सजा सुनाई है. अभियोजन पक्ष की ओर से पैरवी कर रहे जिला शासकीय अधिवक्ता (क्राइम) अनिल कुमार सिंह ने बताया कि 14 मई 2017 को थाना वजीरगंज क्षेत्र के उरैना गांव निवासी पप्पू सिंह ने गांव के रहने वाले विजय पाल, रामवीर (दोनों सगे भाई) किशनपाल और उसकी पत्नी जलधारा के खिलाफ मुकदमा लिखाया थ. इसमें चारों पर आरोप था कि उन्होंने प्रेम प्रसंग के चलते वादी के पुत्र गोविंद (24 वर्ष) व किशनलाल की पुत्री आशा (22 वर्ष) की कुल्हाड़ी से काटकर नृशंस हत्या कर दी थी.









