क्राइम

आजमगढ़: पांच टुकड़ों में मिली थी युवती की सर कटी लाश, प्रेमी ही निकला कातिल, गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में कुछ दिनों पहले एक युवती की लाश कई टूकड़ों में मिली थी, अब इस मामले में पुलिस ने बड़ी खुलासा किया है. युवती की हत्या के आरोपी प्रेमी को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के साथ हत्या में उसका परिवार में शामिल था. दिल्ली में श्रद्धा आफताब मामला सामने के बाद इस प्रकार की घटना ने आजमगढ़ में सनसनी मचा दी थी.

आजमगढ़ के एसपी अनुराग आर्य ने रविवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने महिला के हत्या के आरोप में उसके प्रेमी प्रिंस यादव को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. आरोपी के पैर में गोली लगी हैउ से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने खुलासा कर बताया कि 16 नवंबर को जिस महिला की अहिरौला थाना के पश्चिम पट्टी गौरी का पूरा गांव में सड़क किनारे कुएं में लाश मिली थी, उसमें सिर गायब था। लड़की के सिर को वहां से करीब 6 किलोमीटर दूर तालाब से बरामद किया गया है. युवती के सिर कटी व कई टुकड़ों में शव मिले थे, इसलिए हत्यारों तक पहुंचाना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी. शुक्रवार को इसहाकपुर गांव निवासी केदार प्रजापति अपने पुत्र सुनील प्रजापति के साथ थाने पर पहुंचे और युवती के शव के फोटो ग्राफ आदि देख कर उसकी पहचान अपनी विवाहित पुत्री आराधना (22) के रूप में की थी. उसके हाथ का कंगन को उसके भाई ने पहचान लिया था.

पुलिस के मुताबिक आराधना की इसी वर्ष फरवरी में कहीं और शादी हुई थी. जबकि आरोपी प्रिंस इस दौरान विदेश में कहीं काम कर रहा था. शादी की बात सुनकर वह यहां पर अपने घर पर आ गया. प्रिंस से युवती का 2 वर्ष से प्रेम संबंध था इसलिए वह नहीं चाहता था कि इसकी कहीं और शादी हो.

पुलिस के मुकाबिक आरोपी के मां-बाप भी नहीं चाहते थे कि आराधना की कहीं और शादी हो, इसलिए वह प्रिंस के साथ साजिश में शामिल हो गए. रविवार को पहली मुठभेड़ अहरौला थाना क्षेत्र के ही पश्चिमपट्टी गांव में हुई. जिसमें मुख्य आरोपी प्रिंस यादव पुलिस की गोली से घायल हो गया. युवती के सिर का हिस्सा कप्तानगंज के जजऊपुर स्थित पोखरी से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

महोबा: फेसबुक पर सुसाइड नोट किया शेयर, लिखा- खुशी से जान दे रहा हूं और फिर मिली लाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 − one =

इस वजह से सरकार ने यूपी में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाईं, जानें लेटेस्ट अपडेट अतरंगी कपड़े पहन चर्चा में रहने वालीं उर्फी जावेद का है यूपी से खास कनेक्शन बीच जंगल बॉलीवुड के इस गानें पर झूमती दिखीं हसीन जहां क्रिकेटर रिंकू सिंह के मालदीव वाली वेकेशन की देखें 7 अनदेखी तस्वीरें घर में क्यों नहीं रखते ताजमहल की तस्वीर या शोपीस? 12 ज्योतिर्लिंग और 151 शिवलिंग…काशी के इस मंदिर में है महादेव का अद्भुत लोक, देखें गैंगस्टर जीवा पर गोलीबारी में घायल बच्ची को देखने पहुंचे CM योगी, चॉकलेट देकर कही ये बात क्या आप भी यूपी में बनना चाहते हैं प्राइमरी के टीचर? जानें क्या है योग्यता सरनेम बदलने वाली हैं एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वाइफ! खुद किया खुलासा मारे गए गैंगस्टर संजीव जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी की कहानी अमिताभ की नातिन को डेट कर रहा ये एक्टर? यूपी से है कनेक्शन वकील बनकर गैंगस्टर संजीव जीवा को गोली मारने वाले की तस्वीर आई सामने BHU दाखिले का प्रोसेस शुरु, जानें अंतिम तारीख, और आवेदन का तरीका स्विमिंग पूल किनारे खड़ीं श्वेता तिवारी का ये लुक देखा आपने? Photos जमकर वायरल चुनावों में वायरल हो जाती हैं पीली साड़ी वाली मैडम, आजकल क्या कर रही हैं रीना द्विवेदी? मोहम्मद कैफ और पूजा की शादी की कहानी है इंट्रेस्टिंग, प्रेम के लिए तोड़ी थी हर दीवार इस मामले में IIT कानपुर पूरे देश में नंबर 1, जानिए कैसे मिलता है एडमिशन, कितनी है फीस रुबीना से रूबी बन मुस्लिम युवती ने की शादी, फिर मुश्किल में फंसी तो यूं बची कितना ऊंचा है ताजमहल का प्रवेश द्वार? यूपी के इन 8 जिलों में दिखेगा हीट वेव का असर, IMD ने दिया ये अपडेट