फिरोजाबाद में कांच व्यापारी को गोली मारकर हमलावर फरार

भाषा

फिरोजाबाद (Firozabad News) में लाइनपार थाना क्षेत्र ढोलपुरा के समीप शनिवार देर शाम फैक्ट्री से घर लौट रहे कांच के एक व्यापारी को गोली मारकर…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

फिरोजाबाद (Firozabad News) में लाइनपार थाना क्षेत्र ढोलपुरा के समीप शनिवार देर शाम फैक्ट्री से घर लौट रहे कांच के एक व्यापारी को गोली मारकर घायल कर दिया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने व्यापारी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना मक्खनपुर के क्षेत्र रूपसपुर निवासी 40 वर्षीय अनूप शर्मा लाइनपार थाना क्षेत्र ढोलपुरा में कांच के सजावटी सामान बनाने की फैक्ट्री चलाते हैं.

उन्होंने बताया कि शाम करीब सात बजे वह अपनी फैक्ट्री से घर लौट रहे थे तभी उनको गोली मार दी गई.

पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि देवेश नामक व्यक्ति ने उन्हें गोली मारी है. गोली पेट के पास लगी है. घायल को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है और पुलिस देवेश की तलाश में दबिश दे रही है.

यह भी पढ़ें...

घटिया खाने की शिकायत करने वाले सिपाही को मिली सजा? फिरोजाबाद से 600 KM दूर गाजीपुर तबादला

    follow whatsapp