अमरोहा: 50 साल के पिता पर नाबालिग बेटी से रेप का आरोप, प्रेगनेंट होने पर मां को बताया दर्द
यूपी के अमरोहा से रिश्ते को शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 50 वर्षीय पिता पर अपनी नाबालिग बेटी से रेप…
ADVERTISEMENT

यूपी के अमरोहा से रिश्ते को शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 50 वर्षीय पिता पर अपनी नाबालिग बेटी से रेप का आरोप लगा है. पिता के रेप की वजह से जब नाबालिग बेटी प्रेगनेंट हो गई, तो उसने इस पूरी घटना की जानकारी अपने भाई और मां को दी. बेटे की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
यह मामला डिडौली कोतवाली इलाके के अंतर्गत आने वाले एक गांव का है. यहां का रहने वाला 50 वर्षीय व्यक्ति ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करता है. बताया जा रहा है कि आरोपी अपनी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी को डरा धमका कर उसके साथ रेप करता था. पिता के डर से बेटी ने इसकी जानकारी अपनी मां को भी नहीं दी. इस बीच नाबालिग प्रेगनेंट हो गई.
इसके बाद उसने अपनी मां को घटना के बारे में बताया. मां और भाई ने किशोरी का अल्ट्रासाउंड कराया गया, जिसमें उसके तीन महीने की प्रेग्नेंसी कीपुष्टि हुई. इसके बाद पीड़िता के भाई और उसकी मां ने डिडौली कोतवाली पुलिस से पूरे मामले की शिकायत की है.
यह भी पढ़ें...
आरोपी पिता के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.