UP में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केस, 24 घंटे में सामने आए 11089 नए मामले, जानिए पूरी स्थिति

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों का तेजी से बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है. यूपी के अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को बताया, ”पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 11089 नए मामले सामने आए, 543 लोग ठीक/डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 5 लोगों की मौत हुई है.

उन्होंने बताया कि इस समय प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 44466 है, जिनमें से 43050 लोग होम आइसोलेशन में हैं.

प्रसाद ने बताया, ”कल प्रदेश में 205309 सैंपल की जांच की गई और अब तक कुल 95058609 सैंपल की जांच की जा चुकी है.”

अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर बताया,

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

  • ”प्रदेश में अब तक 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोनारोधी टीके की कुल 212960258 से अधिक डोज दी जा चुकी हैं.”

  • ”कल एक दिन में कुल 1986522 डोज दी गईं, जिसमें 15 से 18 वर्ष के बच्चों को 500140 डोज दी गईं.”

  • ADVERTISEMENT

  • ”प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को 132981915 डोज लगाई गई हैं, जो 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का 90.20 प्रतिशत है.”

  • ”कल से प्रदेश में प्रिकॉशन डोज देना शुरू हो गया है. कल 10 जनवरी, 2022 को 59696 प्रिकॉशन डोज दी गई हैं. इस प्रकार अब तक कुल मिलाकर 215961175 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं.”

  • ADVERTISEMENT

    प्रसाद ने बताया कि सामान्य प्रकार की बीमारियों के लिए ई-संजीवनी पोर्टल के माध्यम से घर बैठे ही चिकित्सकों से सलाह ली जा सकती है. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर संपर्क करें.

    राधा मोहन सिंह COVID+, कांग्रेस बोली- BJP का जनसंपर्क रोकें, वरना घर-घर फैलेगा कोरोना

      follow whatsapp

      ADVERTISEMENT