UP में फिर पैर पसार रहा कोरोना? गाजियाबाद में 2 स्कूलों के 5 बच्चे मिले COVID+
उत्तर प्रदेश में फिर एक बार कोरोना वायरस का संक्रमण अपने पैर पसारता हुआ दिख रहा है. ताजा मामला यूपी के गाजियाबाद जिले से सामने…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में फिर एक बार कोरोना वायरस का संक्रमण अपने पैर पसारता हुआ दिख रहा है. ताजा मामला यूपी के गाजियाबाद जिले से सामने आया है. बता दें कि गाजियाबाद जिले के वैशाली इलाके में स्थित केआर मंगलम स्कूल के 3 बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं. वहीं, इंदिरापुरम स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल के 2 बच्चे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, केआर मंगलम स्कूल के 3 बच्चों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्कूल को एहतियातन 2 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं, सेंट फ्रांसिस स्कूल को अगले तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. बता दें कि स्कूलों के बंद रहने तक ऑनलाइन क्लास चलेंगी. स्कूलों और स्कूलों की बसों का सैनिटाइज भी किया जा रहा है.
गौरतलब है की कुछ दिन पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने ‘स्कूल चलो अभियान’ की शुरुआत की थी. सीएम ने कहा था,
“हमें बुनियादी शिक्षा पर विशेष जोर देना होगा। ऐसा संभव है कि कोरोनाकाल में घर से पढ़ाई करने वाले बच्चे स्कूल लौटने में आलस्य महसूस कर रहे हों। लेकिन हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी बच्चा छूटे नहीं। सभी को स्कूलों में दाखिला दिया जाना चाहिए.”
योगी आदित्यनाथ
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा था, “2020 में लॉकडाउन के कारण सभी गतिविधियां बंद हो गई थीं और स्कूल इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुए थे.”
UP: 18 साल से ज्यादा के सभी लोगों को लगी कोरोना टीके की पहली खुराक
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT