भोजपुरी स्टार नीलकमल संग तहलका मचा रही सनी लियोनी की जोड़ी, वीडियो देख झूम उठे लोग
Ladki Deewani Song: भोजपुरी सिंगर का अब बॉलीवुड डेब्यू करने का सिलसिला तेज है. इसी बीच आपको बता दें कि पवन सिंह के बाद भोजपुरी के मशहूर एक्टर नीलकमल सिंह का सनी लियोनी के साथ नया गाना रिलीज किया है.
ADVERTISEMENT

Ladki Deewani Song: भोजपुरी सिंगर्स का बॉलीवुड में कदम रखने का ट्रेंड जोर पकड़ रहा है. पवन सिंह के बाद अब मशहूर भोजपुरी स्टार नीलकमल सिंह ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी के साथ नया गाना लॉन्च कर तहलका मचा दिया है. नीलकमल सिंह और सनी लियोनी की जोड़ी ने 'लड़की दीवानी' गाने से फैंस के बीच हंगामा खड़ा कर दिया है. यह गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा और चंद घंटों में लाखों व्यूज हासिल कर लिए. नीलकमल की जोरदार आवाज और सनी के धांसू डांस मूव्स ने हर किसी को अपना दीवाना बना लिया है.
लोगों को पसंद आ रही दोनों की केमिस्ट्री
'लड़की दीवानी' एक हाई-एनर्जी हिंदी पार्टी सॉन्ग है, जिसमें भोजपुरी फ्लेवर का तड़का भी है. गाने के बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं. जबकि म्यूजिक आर जय कांग ने दिया है. वीडियो को राहुल शेट्टी ने डायरेक्ट किया है, जिसमें सनी और नीलकमल की जोड़ी कमाल की लग रही है. नीलकमल ने इस गाने के जरिए भोजपुरी से बाहर कदम रखते हुए हिंदी म्यूजिक में अपनी छाप छोड़ी है. वहीं, सनी लियोनी का ग्लैमरस अंदाज इस गाने को और भी खास बना रहा है. फैंस का कहना है कि यह जोड़ी स्क्रीन पर आग लगा रही है.
नीलकमल सिंह ने इस नए प्रोजेक्ट पर खुशी जताते हुए कहा, 'मैं लंबे वक्त से कुछ अलग करना चाहता था. लड़की दीवानी मेरे लिए परफेक्ट मौका था. टी-सीरीज और सनी लियोनी के साथ काम करना शानदार अनुभव रहा. यह गाना सुनते ही आपके पैर थिरकने लगेंगे.' दूसरी ओर, सनी लियोनी ने भी इसे एक एनर्जेटिक ट्रैक बताते हुए कहा, 'शूटिंग के दौरान नीलकमल के साथ बहुत मजा आया. यह गाना डांस फ्लोर पर धूम मचाने के लिए तैयार है.'
भोजपुरी इंडस्ट्री में पहले भी कई सितारों ने अपनी प्रतिभा से धमाल मचाया है, लेकिन नीलकमल और सनी की यह जोड़ी कुछ खास है. गाना रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर चर्चा जोरों पर है. फैंस इसे बार-बार देख रहे हैं और इसकी तारीफ में कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. यह गाना न सिर्फ भोजपुरी बल्कि हिंदी म्यूजिक लवर्स के बीच भी हिट हो रहा है.