हनी सिंह के गाने से रातोंरात स्टार बनीं रागिनी को भोजपुरी एक्टर खेसारी और पवन सिंह ने दिया धोखा?
रागिनी जो कभी सुर्खियों में थीं अचानक गायब-सी हो गई हैं. आखिर ऐसा क्या हुआ कि सोशल मीडिया सेंसेशन रागिनी की चमक फीकी पड़ गई?
ADVERTISEMENT

Bhojpuri News: हनी सिंह के गाने मैनिएक में भोजपुरी रैप से धमाल मचाने वाली रागिनी विश्वकर्मा कुछ ही दिनों में सोशल मीडिया की सनसनी बन गईं. उनकी आवाज और देसी अंदाज ने हर तरफ चर्चा बटोरी और रातोंरात वह लोगों की जुबान पर छा गईं. लेकिन अब वही रागिनी जो कभी सुर्खियों में थीं अचानक गायब-सी हो गई हैं. आखिर ऐसा क्या हुआ कि सोशल मीडिया सेंसेशन रागिनी की चमक फीकी पड़ गई?









