भोजपुरी सॉन्ग्स अश्लील हैं तो चोली के पीछे क्या भजन है... पवन सिंह ने अब किसकी बोलती कर दी बंद!
Pawan Singh: भोजपुरी गानों और फिल्मों पर अक्सर ये आरोप लगता है कि वो अश्लील होते हैं. कई स्टार्स ने इसे लेकर सफाई दी है.वहीं कई इस सवाल से बचते नजर आए हैं. लेकिन जब पवन सिंह से इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कुछ ऐसा जवाब दिया जो देखते ही देखते वायरल हो गया.
ADVERTISEMENT

Pawan Singh
Pawan Singh: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह अपने अंदाज से हर किसी का दिल जीत लेते हैं. उनके गाने चार्टबीट में टॉप पर होते हैं. लेकिन भोजपुरी गानों पर अश्लीलता के आरोप भी खूब लगते हैं. इसका जवाब अब पवन सिंह ने दिया है. सिंगर और एक्टर पवन सिंह ने बॉलीवुड को कटघरे में ला खड़ा किया. हालांकि जवाब से ज्यादा पवन का अंदाज फैंस को भा गया. उनका जवाब सुनते ही हर कोई हूटिंग करता नजर आया.









