लेटेस्ट न्यूज़

खेसारी लाल यादव को चुनाव में करारी मात देने वालीं छोटी कुमारी के पास कितनी संपत्ति है?

निष्ठा ब्रत

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में छपरा सीट से बीजेपी की छोटी कुमारी ने स्टार अभिनेता खेसारी लाल यादव को 7,600 वोटों के अंतर से हराकर शानदार जीत दर्ज की. छोटी कुमारी का यह पहला विधानसभा चुनाव था और वे पहले जिला परिषद अध्यक्ष रह चुकी हैं.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए ने शानदार प्रदर्शन किया है. एनडीए ने कुल 202 सीटों पर जीत दर्ज की जबकि महागठबंधन सिर्फ 35 सीटों पर ही सिमट गया. इस बार छपरा विधानसभा सीट खास चर्चा में रही है. ऐसा इसलिए है क्योंकि यहां भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार अभिनेता खेसारी लाल यादव को बीजेपी की एक साधरण महिला कार्यकर्ता छोटी कुमारी ने करारी मात दी है. बता दें कि खेसारी लाल यादव ने छपरा विधानसभा सीट से राजद की टिकट पर चुनाव लड़ा था. उन्हें भाजपा की छोटी कुमारी ने 7600 वोटों के अंतर से हराया है. बीजेपी ने छपरा सीट से दिग्गज नेता सीएन गुप्ता का टिकट काटते हुए 35 वर्षीय छोटी कुमारी को उम्मीदवार बनाया था.

यह भी पढ़ें...