खेसारी लाल यादव को चुनाव में करारी मात देने वालीं छोटी कुमारी के पास कितनी संपत्ति है?
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में छपरा सीट से बीजेपी की छोटी कुमारी ने स्टार अभिनेता खेसारी लाल यादव को 7,600 वोटों के अंतर से हराकर शानदार जीत दर्ज की. छोटी कुमारी का यह पहला विधानसभा चुनाव था और वे पहले जिला परिषद अध्यक्ष रह चुकी हैं.
ADVERTISEMENT

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए ने शानदार प्रदर्शन किया है. एनडीए ने कुल 202 सीटों पर जीत दर्ज की जबकि महागठबंधन सिर्फ 35 सीटों पर ही सिमट गया. इस बार छपरा विधानसभा सीट खास चर्चा में रही है. ऐसा इसलिए है क्योंकि यहां भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार अभिनेता खेसारी लाल यादव को बीजेपी की एक साधरण महिला कार्यकर्ता छोटी कुमारी ने करारी मात दी है. बता दें कि खेसारी लाल यादव ने छपरा विधानसभा सीट से राजद की टिकट पर चुनाव लड़ा था. उन्हें भाजपा की छोटी कुमारी ने 7600 वोटों के अंतर से हराया है. बीजेपी ने छपरा सीट से दिग्गज नेता सीएन गुप्ता का टिकट काटते हुए 35 वर्षीय छोटी कुमारी को उम्मीदवार बनाया था.
छोटी कुमारी कौन हैं?
छोटी कुमारी का राजनीतिक सफर नया है लेकिन वे पहले जिला परिषद अध्यक्ष रह चुकी हैं और इस क्षेत्र में समाज सेवा में सक्रिय रही हैं. छोटी कुमारी 12वीं पास हैं और जनता में उन्हें ईमानदार और मेहनती नेता के रूप में जाना जाता है. उनका परिवार साधारण है और उनके ऊपर कोई आपराधिक मामला नहीं है.छोटी कुमारी के पास लगभग 1.4 करोड़ रुपए की संपत्ति है. बीजेपी की महिला टीम की सदस्य के रूप में छोटी कुमारी ने चुनाव के दौरान जमीन पर काम किया और लोगों के बीच पहुंच बनाई, जिससे उन्हें भारी समर्थन मिला.
कितने वोटों से जीतीं छोटी कुमारी
छोटी कुमारी को छपरा विधानसभा सीट से कुल 86,845 वोट मिले जबकि खेसारी लाल यादव को 79,245 वोट ही मिले. यानी छोटी कुमारी ने लगभग 7,600 वोटों के अंतर से खेसारी लाल यादव को हराया है. इस जीत ने यह साबित कर दिया कि जनता के बीच सक्रिय रहना और मेहनत करना स्टार पावर से भी बड़ा साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें...
खेसारी लाल यादव का रियेक्ट
हार के बाद खेसारी लाल यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि “क्या हार में क्या जीत में, किंचित नहीं भयभीत मैं, संघर्ष पथ पर जो मिला, ये भी सही वो भी सही…जनता मेरे लिए तब भी सर्वोपरि थी, आज भी है और हमेशा रहेगी! मुद्दा तब भी उठल बा, आगे भी उठी…जय बिहार!”
पत्रकारों से बाचीत में उन्होंने कहा कि उन्हें केवल भगवान पर भरोसा है. उन्होंने आगे कहा कि जनता हमेशा सही होती है और वे हमेशा जनता के बीच रहेंगे. खेसारी ने आगे कहा कि चाहे कुछ भी हो वे हमेशा अपने क्षेत्र में सक्रिय रहेंगे.
यह भी पढ़ें: यूपी में अब रेंट एग्रीमेंट रजिस्ट्रेशन पर मिलेगी भारी भरकम छूट, सरकार का यह फैसला कर देगा आपको खुश











