हनी सिंह को कैसे मिली 'दिदिया के देवरा' गाने वाली रागिनी? ये कहानी इंट्रेस्टिंग है

यूपी तक

बॉलीवुड और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के बाद मशहूर रैपर हनी सिंह ने अब अपने नए गाने 'मैनिएक' से धूम मचा दी है. इस गाने की भोजपुरी लाइन 'दिदिया के देवरा चढ़वले बाटे नजरी' ने न सिर्फ सोशल मीडिया पर तहलका मचाया, बल्कि इसकी सिंगर रागिनी विश्वकर्मा को भी रातोंरात स्टार बना दिया.

ADVERTISEMENT

Honey singh about Ragini
Honey singh about Ragini
social share
google news

  लेकिन क्या आप जानते हैं कि हनी सिंह को रागिनी कैसे मिलीं और उन्होंने उन्हें अपने गाने के लिए कैसे अप्रोच किया? हाल ही में हनी सिंह ने हमारे सहयोगी चैनल आजतक से खास बातचीत में इस दिलचस्प कहानी का खुलासा किया. आइए जानते हैं पूरी डिटेल.

इंस्टाग्राम रील से शुरू हुई कहानी

हनी सिंह ने बताया कि रागिनी विश्वकर्मा की खोज की कहानी सोशल मीडिया से शुरू हुई.उन्होंने कहा 'मैंने इंस्टाग्राम पर एक रील देखी थी, जिसमें रागिनी ढोलक बजाकर गाना गा रही थीं. उनकी आवाज और अंदाज में कुछ खास था जो मुझे तुरंत पसंद आ गया.' हनी ने आगे कहा कि वह उस वक्त एक ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे जिसमें कुछ अलग और देसी टच की जरूरत थी. रागिनी की सादगी और टैलेंट ने उन्हें प्रभावित किया, और बस यहीं से उनकी मुलाकात का सिलसिला शुरू हुआ.

रागिनी को ढूंढने का अनोखा तरीका

हनी सिंह ने यह भी बताया कि रागिनी को ढूंढना और उन तक पहुंचना इतना आसान नहीं था. उन्होंने अपनी टीम को इस काम पर लगाया और कहा, 'मैंने सोचा कि अगर मैं इसे सीधे दुबई बुला लूंगा तो शायद ये घबरा जाएंगी और गा नहीं पाएंगी. इसलिए मैंने अपनी टीम को मुंबई से भेजा और कहा कि वीडियो कॉल पर रहना, लेकिन ये मत बताना कि मैं पीछे से कमांड दे रहा हूं.' हनी की यह सावधानी रंग लाई, क्योंकि रागिनी को इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि वह हनी सिंह जैसे बड़े स्टार के लिए गा रही हैं.

यह भी पढ़ें...

रागिनी को नहीं था हनी के साथ गाने का पता

इस इंटरव्यू में हनी ने एक मजेदार किस्सा भी शेयर किया. उन्होंने कहा, 'रागिनी को तो पता भी नहीं था कि उसने मेरे लिए गाया है. मेरी टीम ने उसे बस इतना बताया कि बॉलीवुड के लिए एक गाना रिकॉर्ड करना है.' बाद में जब गाना रिकॉर्ड हुआ और उसका टीजर रिलीज हुआ, तब रागिनी को पता चला कि वह यो यो हनी सिंह के साथ काम कर रही हैं. हनी ने हंसते हुए कहा, "उसका रिएक्शन देखने लायक था. उसे यकीन ही नहीं हो रहा था.'

हनी सिंह ने रागिनी की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी सादगी और मेहनत ने उन्हें सबसे ज्यादा प्रभावित किया. 'वो सड़कों पर, मंदिरों में ढोलक बजाकर गाती थी. उसकी जिंदगी में जो संघर्ष था, वो उसकी आवाज में झलकता है. मैंने उसमें वही आग देखी जो 14 साल पहले मेरे अंदर थी,'

 

 

गाने पर विवाद और हनी का जवाब

'मैनिएक' गाने को लेकर कुछ विवाद भी हुए, खासकर इसके बोल को लेकर लोगों ने आपत्ति जताई. इस पर हनी ने कहा, जो कंट्रोवर्सी हो रही है वो मेरे लिए नहीं बल्कि रागिनी के लिए है. लोग बर्दाश्त नहीं कर पा रहे कि एक सड़क पर गाने वाली लड़की म्यूजिक वीडियो में कैसे आ गई. उन्होंने पुराने गानों का उदाहरण देते हुए कहा कि संगीत में बोलों को देखने का नजरिया बदलता है, और रागिनी को बेवजह टारगेट करना गलत है.

रागिनी की जिंदगी में आया बदलाव

रागिनी विश्वकर्मा, जो कभी गोरखपुर की सड़कों और मंदिरों में गाकर 100-200 रुपये कमाती थीं, आज हनी सिंह के इस गाने की वजह से सुर्खियों में हैं. हनी ने कहा, "मुझे खुशी है कि मैं उसकी प्रतिभा को दुनिया के सामने ला सका. यह मेरे लिए भी एक खास अनुभव रहा." गाने के रिलीज होने के बाद रागिनी को देशभर से प्यार और तारीफ मिल रही है और उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई है.

'मैनिएक' की सफलता 

'मैनिएक' गाना यूट्यूब पर अब तक 28 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. हनी सिंह ने बताया कि वह भोजपुरी और पंजाबी के इस मिक्स को लेकर और भी प्रयोग करना चाहते हैं. "यह मेरे लिए एक नई शुरुआत है और रागिनी जैसे टैलेंट के साथ काम करना हमेशा मजेदार होता है, उन्होंने कहा हनी सिंह और रागिनी विश्वकर्मा की यह जोड़ी न सिर्फ म्यूजिक इंडस्ट्री में एक नया ट्रेंड सेट कर रही है, बल्कि यह भी साबित कर रही है कि सच्ची प्रतिभा किसी भी मंच से उभर सकती है.

    follow whatsapp