काराकाट सीट का रिजल्ट आने से पहले ही ज्योति सिंह ही बढ़ गई टेंशन, SDM प्रभात कुमार ने उनके खिलाफ लिया ये एक्शन
ज्योति सिंह के खिलाफ रोहतास में आचार संहिता उल्लंघन के मामले में केस दर्ज किया गया है. बिक्रमगंज के SDM प्रभात कुमार ने ज्योति सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
ADVERTISEMENT

राजनीति में उतरीं पवन सिंह की पत्नी (Photo: Instagram @jyotipsingh999)
भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह की पत्नी काराकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार हैं. कल यानी 14 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने वाले हैं. इससे पहले ही ज्योति सिंह की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. ज्योति सिंह के खिलाफ रोहतास में आचार संहिता उल्लंघन के मामले में केस दर्ज किया गया है. बिक्रमगंज के SDM प्रभात कुमार ने ज्योति सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराया है. ज्योति सिंह पर आरोप है कि वह मतदान से ठीक पहले की रात बिक्रमगंज के एक होटल में बाहरी लोगों के साथ ठहरी थीं. ऐसे में पुलिस छापेमारी के दौरान उन्होंने SDM के साथ बहस कर सरकारी कार्य में बाधा डाली.









