जब अचानक मुख्तार की बैरक में पहुंच गईं डीएम और फिर वहां जो मिला देख सब दंग

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Mukhtar Ansari:जब अचानक मुख्तार के बैरक में पहुंच गईं डीएम और फिर वहां जो मिला देख सब दंग

social share
google news

Mukhtar Ansari news: अचानक एक्शन मोड में आईं डीएम साहिबा और पहुंच गईं बांदा जेल. सीधे डाल दिया छापा मुख्तार की बैरक में ,इस दौरान वहां से कुछ ऐसे दस्तावेज मिले जिसके बाद मानों मुख्तार की लंका लगनी तय है. मुख्तार की मुश्किलें और बढ़ना तय है. 

ADVERTISEMENT

पुलिस के मूताबिक मुख्तार की बैरक में सघन तलाशी के दौरान मिले दस्तावेजों में अलग-अलग नाम की स्पेलिंग और जन्मतिथि लिखी हुई थी. जांच में हेरा फेरी पाई गई है. जांच के बाद मुख्तार अंसारी सहित एक अज्ञात पर धारा 420, 467, 468 व 471 के तहत शहर कोतवाली में केस दर्ज किया गया है. खबर की शुरुआत में दिए गए वीडियो में देखिए पूरी रिपोर्ट.

आपको बता दें कि बांदा की डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी अभिनंदन भारी पुलिस के साथ जेल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे. यहां मुख्तार अंसारी की बैरक की सघन तलाशी कराई गई. उन्हें मुख्तार की बैरक से मिले वोटर आईडी, आधार कार्ड और पैनकार्ड में कई कमियां मिलीं. इसमें जन्मतिथि और नाम की स्पेलिंग अलग-अलग पायी गई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT