कानपुर: कारोबारी के घर से मिले कई बक्से नोट, 170 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम का क्या होगा

यूपी तक

ADVERTISEMENT

कानपुर में इत्र व्यापारी पीयूष जैन के घर से छापेमारी में 170 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी बरामद होने की खबर लगातार चर्चा में…

social share
google news

कानपुर में इत्र व्यापारी पीयूष जैन के घर से छापेमारी में 170 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी बरामद होने की खबर लगातार चर्चा में है. इस बीच कई तरह के सवाल उठ रहे हैं, मसलन इस रकम का होगा क्या, क्या पीयूष जैन को यह रकम वापस मिलेगी? ऐसे ही सवालों का जवाब तलाशने के लिए यूपी तक ने कन्नौज में इनकम टैक्स विभाग के सीनियर एडवोकेट बीएस तोमर से बात की है.

ADVERTISEMENT

यूपी तक ने बीएस तोमर से पूछा कि ‘अगर किसी व्यापारी या किसी के घर से करोड़ों रुपये मिलते हैं, तो उसे कैसे देखा जाएगा?’ इसके जवाब में उन्होंने कहा,

“जिस भी जांच एजेंसी ने रकम बरामद की है, सबसे पहले वह उसे अपनी कस्टडी में लेगी. इसके बाद जिस किसी शख्स/व्यापारी से यह रकम बरामद की गई होगी, उसे उसका पक्ष रखने का पूरा मौका दिया जाएगा. अगर संबंधित शख्स/व्यापारी यह बताने में सफल हो जाता है कि यह पैसा ऑन रिकॉर्ड है, तो उस पैसे को ब्लैक मनी नहीं माना जाएगा और वह पैसा उसे वापस कर दिया जाएगा.”

बीएस तोमर

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने आगे बताया कि अगर संबंधित शख्स यह बताने में सफल नहीं हो पाता है कि इतनी बड़ी रकम उसके पास कहां से आई तो उस पर पेनल्टी लगाई जाएगी और विधिवत आगे की कार्रवाई की जाएगी. बीएस तोमर ने कई और अहम सवालों के जवाब भी दिए हैं, जिनको आप ऊपर दिए गए वीडियो में देख सकते हैं.

कानपुर: छापे में मिले कई बक्से नोट, कारोबारी के साले ने बताया SP नेता से संबंध है या नहीं

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT