मेरठ: नगला साहू गांव के इन मुस्लिम मतदाताओं ने क्यों कहा- ‘BJP को ही देंगे वोट’
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से लेकर तमाम विपक्षी दल वोटरों को रिझाने की हर संभव कोशिशों…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से लेकर तमाम विपक्षी दल वोटरों को रिझाने की हर संभव कोशिशों…
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से लेकर तमाम विपक्षी दल वोटरों को रिझाने की हर संभव कोशिशों में लगे हुए हैं. इस बीच यूपी तक अलग-अलग वर्गों और समुदायों के बीच पहुंचकर उनका चुनावी मूड जानने की कोशिश कर रहा है. इसी क्रम में हमने मेरठ के किठौर विधानसभा क्षेत्र के नगला साहू गांव पहुंचकर, वहां के लोगों से उनकी राय जानी.
ADVERTISEMENT
यूपी तक से बातचीत में गुल मोहम्मद नामक शख्स ने कहा, “मैं तो बीजेपी को ही वोट दूंगा. जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी, हमारे गांव में माहौल बहुत खराब था. स्थिति इतनी खराब थी कि लड़कियां घर से बाहर नहीं निकलती थीं, कुछ चंद लोग थे जिनकी वजह से पूरा गांव बदनाम था.”
आश मोहम्मद नामक एक बुजुर्ग ने कहा, “हम बीजेपी को वोट देते हैं. वजह बहुत हैं. गुंडागर्दी खत्म हो गई है. समाजवादी पार्टी के दौर में बिजली नहीं आती थी, लेकिन अब दिन में ऐसे बिजली आती है जैसे हमारे घर का जेनरेटर चल रहा हो.”
वहीं, रिहान नामक युवक ने बताया, “गांव में माहौल दो तरफा है एक तो समाजवादी पार्टी के साथ और एक बीजेपी के साथ. जब तक समाजवादी पार्टी की सरकार थी पार्टीशन बहुत था. घर-घर का छोटा सा बच्चा कहता था मैं भी नेता हूं. छोटी से लड़ाई होती थी, बंदूकें निकल जाती थीं, लेकिन जब से योगी जी की सरकार आई है माहौल सुकून भरा है. योगी सरकार में कानून व्यवस्था एक नंबर है.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
(गांव के अन्य लोगों ने क्या बताया, यह जानने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें)
UP इलेक्शन: CM योगी बोले- ‘अब ये चुनाव 90-10 की तरफ जा रहा है’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT